नई दिल्ली, 24 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियाई खेलों में पांचवां दिन भारतीय खिलाड़ियों के लिए मिलाजुला रहा। भारत के शूटर शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप इवेंट में सिल्वर मेडल अपने नाम किया तो टेनिस में अंकिता रैना ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। कबड्डी मुकाबले में महिला टीम ने फाइनल में जगह बनाई तो पुरुष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। (पूरी खबर पढें)
विनेश फोगाट ने की सगाई, जानिए किसको बनाया लाइफ पार्टनर
इंडोनेशिया के जकार्ता में चल रहे 18वें एशियन गेम्स के विमेंस फ्री स्टाइल 50 किलोग्राम वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच चुकीं विनेश फोगाट ने अपनी निजी जिंदगी में भी एक कदम आगे बढ़ा दिया है। विनेश ने सोशल मीडिया पर ऐलान करते हुए बताया कि उन्होंने अपना लाइफ पार्टनर चुन लिया है। (पूरी खबर पढें)
Asian Games: सात बार की गोल्ड विजेता भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को ब्रॉन्ज से करना पड़ा संतोष
इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम को सेमीफाइनल में हारकर ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। भारत को सेमीफाइनल में ईरान की टीम ने 27-18 से हराया। सात बार की गोल्ड मेडल विजेदा भारतीय पुरुष कबड्डी टीम के लिए यह पहली बार है जब वह गोल्ड मेडल की रेस से बाहर हो गई है। (पूरी खबर पढें)
टेस्ट में एक बार फिर नंबर वन बल्लेबाज बने कोहली
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में जीत के बाद भारतीय कप्तान ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक बार फिर कमाल किया है और पहले स्थान पर कब्जा कर लिया है। गुरुवार को जारी आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया। (पूरी खबर पढें)
झूलन गोस्वामी ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। झूलन ने भारत के लिए 68 टी20 इंटरनेशनल में 56 विकेट झटके, जिसमें 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लिया गया एक मैच में 5 विकेट का कमाल भी शामिल है। उनके संन्यास का फैसला इस साल वेस्टइंडीज में होने वाले आईसीसी महिला वर्ल्ड टी20 से दो महीने पहले आया है। (पूरी खबर पढें)
बेटी सारा और पत्नी अंजली के साथ अक्षय कुमार की फिल्म देखने पहुंचे सचिन
टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर रिटायरमेंट के बाद फैमिली के साथ पूरा टाइम बिता रहे हैं। इस बाद को उन्होंने अपने रिटायरमेंट स्पीच में भी कहा था कि वो अब अपनी फैमिली को टाइम देंगे। हाल ही में सचिन तेंदुलकर अपनी बेटी सारा और पत्नी अंजली के साथ अक्षय कुमार की फिल्म 'गोल्ड' देखने पहुंचे। (पूरी खबर पढें)
Asian Games: लगातार तीसरी बार फाइनल में पहुंची भारतीय महिला कबड्डी टीम
डोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में चल रहे 18वें एशियन गेम्स में भारतीय महिला कबड्डी टीम ने लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में चीनी ताइपै को हराया। पिछली दो बार स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में चीनी ताइपै को 27-14 से मात दी। अब फाइनल में भारतीय महिला टीम का सामना ईरान की टीम से होगा, जिसने दूसरे सेमीफाइनल में थाइलैंड को हराया था। (पूरी खबर पढें)
Asian Games: 15 साल के शार्दुल विहान ने डबल ट्रैप शूटिंग में जीता सिल्वर मेडल
इंडोनेशिया के जकार्ता में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के डबल ट्रैप शूटिंग मुकाबले में भारत से 15 साल के शार्दुल ठाकुर ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया। विहान ने पुरुषों की डबल ट्रैप स्पर्धा में 73 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता, जबकि कोरिया के ह्यूनवुड शिन ने 74 स्कोर के साथ गोल्ड अपने नाम किया। (पूरी खबर पढें)