लाइव न्यूज़ :

Sports Top Headlines: एशिया कप के सुपर-4 में आज भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, अफगानिस्तान का बांग्लादेश से सामना

By विनीत कुमार | Updated: September 23, 2018 07:13 IST

Sports world top news and highlights: खेल जगत में कौन सी खबरें रही शनिवार (22 सितंबर) को छाई और आज किन खबरों पर रहेंगी निगाहें...

Open in App

नई दिल्ली, 23 सितंबर:एशिया कप के सुपर-4 में आज दो दिलचस्प मुकाबले खेले जाएंगे। एक ओर जहां भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी वहीं, दूसरे मुकाबले में बांग्लादेश की टीम अफगानिस्तान से भिड़ेगी। अब तक एशिया कप में लगातार तीन मैच जीतकर सबसे मजबूत नजर आ रही भारतीय टीम आत्मविश्वास से लबरेज है। ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया एक बार पाकिस्तान को हार का स्वाद चखा चुकी है। ऐसे में एक बार फिर भारतीय फैंस को टीम इंडिया के खिलाड़ियों से दमदार प्रदर्शन की उम्मीद है। (पूरी खबर पढ़ें)

हसन अली, असगर और राशिद खान पर जुर्माना

पाकिस्तान के ऑलराउंडर हसन अली के साथ अफगानिस्तान के असगर अफगान और राशिद खान पर शुक्रवार को एशिया कप के सुपर फोर मैच के दौरान अलग अलग घटनाओं में उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया। आईसीसी आचार संहिता के लेवल एक का उल्लघंन करने के लिये उनके खाते में एक-एक डिमैरिट अंक भी जुड़ गये। अफगानिस्तान के कप्तान का कंधा 37वें ओवर में हसन से टकरा गया था जब वह रन लेने के लिये दौड़ रहे थे। (पूरी खबर पढ़ें)

विमेंस क्रिकेट: भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज की ताबड़तोड़ 57 रन की पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के तीसरे मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त देकर 2-0 की बढ़त कायम कर ली। श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। टॉस जीत कर गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बनाने दिया। भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। (पूरी खबर पढ़ें)

बांग्लादेश के कप्तान का चौंकाने वाला खुलासा

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने खुलासा किया है कि उन्हें एशिया कप के बाकी के मैचों के लिए टीम में सौम्य सरकार और इमरुल कायेस को शामिल किये जाने को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई थी। मुर्तजा ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह चौंकाने वाला खुलासा किया। बांग्लादेश के चयनकर्ताओं ने तमीम इकबाल के चोटिल होने के बाद सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाने में बुरी तरह से फ्लॉप रहे लिटन दास और नजमुल हुसैन के बाद दो बाएं हाथ के बल्लेबाजों को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

करुण नायर को मिली बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कमान

करुण नायर भारत के दौरे पर आने वाली वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ 29 सितंबर से वडोदरा में शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच में भारत बोर्ड प्रेसिडेंट इलेवन की कप्तानी करेंगे। इस टीम में विंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में चुने जाने के दावेदार मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर और हनुमा विहारी को भी शामिल किया गया है। मयंक अग्रवाल रणजी ट्रॉफी के पिछले सीजन में 1160 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। (पूरी खबर पढ़ें)

गंभीर का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक!

मशहूर क्रिकेटर और सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहने वाले गौतम गंभीर शनिवार को उस समय सकते में आ गये जब उन्हें अपने ट्विटर अकाउंट के हैक होने का अंदेशा हुआ। इसके बाद गंभीर ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एडम गिलक्रिस्ट, माइकल क्लार्क, श्रीलंका के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज कुमार संगकारा सहित अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को टैग करते हुए इस बारे में ट्वीट किया। मिली जानकारी के अनुसार हैकर ने गंभीर के अकाउंट से इन सभी को मैसेज भेजे थे। (पूरी खबर पढ़ें)

कैंसर से लड़ा रहा बैडमिंटन का स्टार खिलाड़ी

 मलेशिया बैडमिंटन संघ ने शनिवार को बताया कि महान शटलर ली चोंग वी नाक के कैंसर से पीड़ित हैं और ये अभी शुरुआती चरण में है। वी ताइवान में इसका उपचार करा रहे हैं। संघ (बीएएम) के अध्यक्ष दातुक सेरी नोर्जा जकारिया ने अपनी वेबसाइट पर बयान में कहा, 'दातुक ली चोंग वी से संबंधित हालिया रिपोर्ट के जवाब में बीएएम पुष्टि करता है कि इस खिलाड़ी को नाक के शुरुआती चरण के कैंसर का पता चला है।' (पूरी खबर पढ़ें)

टॅग्स :एशिया कपभारत vs पाकिस्तानराशिद खानगौतम गंभीरकरुण नायरजेमिमा रोड्रिग्ज
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटVIDEO: कोहली ने ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर को इग्नोर करने के बाद होटल में टीम इंडिया के केक कटिंग सेलिब्रेशन में नहीं लिया हिस्सा

क्रिकेटफिटनेस, फॉर्म और प्रभाव?, विराट को लेकर अटकलें ना लगाएं, क्या कोहली और रोहित 2027 वनडे विश्व कप में शामिल?, कोच सीतांशु कोटक ने दिया जवाब

क्रिकेटअरे ये हिटमैन रोहित शर्मा?, दुनिया के सबसे फिट खिलाड़ी, सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल, वीडियो

क्रिकेटदोस्त पर सब कुछ कुर्बान?, स्मृति मंधाना के साथ रहने के लिए महिला बिग बैश लीग नहीं खेलेंगी जेमिमा रोड्रिग्स, ब्रिसबेन हीट ने किया सलाम

क्रिकेटद्रविड़ और पुजारा की जगह कौन लेगा?, इंग्लैंड में फेल नायर, 11 पारी में 27 की औसत से रन बनाए सुदर्शन?, नंबर-3 पर किसे खिलाएंगे कोच गंभीर

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!