Ind Vs SL: जेमिमा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

टॉस जीत कर गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बनाने दिया।

By भाषा | Published: September 22, 2018 05:09 PM2018-09-22T17:09:30+5:302018-09-22T17:09:30+5:30

womens cricket Jemimah Rodrigues fifty as india beat sri lanka by 5 wickets in third t20 | Ind Vs SL: जेमिमा की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी, भारत ने तीसरे टी20 में श्रीलंका को 5 विकेट से हराया

जेमिमा रोड्रिग्ज (फोटो- बीसीसीआई, ट्विटर)

googleNewsNext

कोलंबो, 22 सितंबर: युवा बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज की ताबड़तोड़ 57 रन की पारी के दम पर भारत ने पांच मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के तीसरे मैच में शनिवार को यहां श्रीलंका को पांच विकेट से शिकस्त देकर 2-0 की बढ़त कायम कर ली। श्रृंखला का दूसरा मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था।

टॉस जीत कर गेंदबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बनाने दिया। भारत ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। 

श्रीलंका के लिए शशिकला सिरिवर्धने ने 35 और नीलाक्षी डि सिल्वा ने 31 रन का योगदान दिया। भारत की तेज गेंदबाज अरूंधति रेड्डी ने चार ओवर में 19 रन देकर दो विकेट लिये जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 19वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए दो सफलता हासिल की।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए श्रृंखला के पहले मैच में 36 की पारी खेलने वाली जेमिमा ने आज 40 गेंद की पारी में छह चौके और दो छक्के लगये।


जेमिमा ने हरमनप्रीत (24) के साथ चौथे विकेट के लिए 53 रन की साझेदारी की। पारी के 16वें ओवर में दोनों बल्लेबाजों को चामरी अटापट्टू ने पवेलियन (29 रन पर दो विकेट) भेजा।  इसके बाद वेदा कृष्णामूर्ति (नाबाद11) और अनुजा पाटिल (नाबाद आठ) ने 19वें ओवर में जीत की औपचारिक्ता पूरी की।

सीरीज का चौथा टी20 मैच सोमवार (24 सितंबर) को और फिर आखिरी मुकाबला मंगलवार को खेला जायेगा। भारत ने इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से पहले ही अपने नाम कर ली है।

Open in app