Sports Top Headlines: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड रचेगा इतिहास, फेडरर ने रोजर्स कप से नाम लिया वापस

By सुमित राय | Updated: July 25, 2018 07:59 IST2018-07-25T07:59:58+5:302018-07-25T07:59:58+5:30

खेल की किन खबरों ने मंगलवार (24 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 25th july 2018 and updates | Sports Top Headlines: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड रचेगा इतिहास, फेडरर ने रोजर्स कप से नाम लिया वापस

sports top headlines news 25th july 2018 and updates

नई दिल्ली, 25 जुलाई। इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ एक अगस्त से एजबेस्टन में शुरू होने वाले पहले टेस्ट में एक विशिष्ट उपलब्धि हासिल करेगी। वह 1000 टेस्ट मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन जाएगी। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया ने 1877 में पहला टेस्ट मैच खेला था, लेकिन सबसे पहले अपना 1000वां टेस्ट मैच खेलने का गौरव इंग्लैंड की टीम को मिलेगा।(यहां पढ़ें पूरी खबर)

टेनिस: फेडरर ने रोजर्स कप से नाम लिया वापस

आठ बार के विंबलडन चैंपियन स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने 4 अगस्त से शुरू हो रहे रोजर्स कप से अपना नाम वापस ले लिया है। फेडरर ने अपना नाम वापस लेने के पीछे मैचों का बढ़ता बोझ बताया है। फेडरर ने कहा कि दुर्भाग्यवश, लंबे होते कार्यक्रम के चलते मैंने टोरंटो से नाम वापस लेने के फैसला किया है। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

ICC Test Ranking: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले जारी हुई रैंकिंग

रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन की भारतीय स्पिन जोड़ी आईसीसी की नवीनतम टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में क्रमश: तीसरे और पांचवें स्थान पर काबिज हैं। आईसीसी की बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में विराट कोहली दूसरे और चेतेश्वर पुजारा छठे स्थान पर बने हुए हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

धोनी बने बिहार-झारखंड के सबसे बड़े टैक्सपेयर, जमा कराये 12.17 करोड़ रुपये

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने साल 2017-18 के लिए बतौर टैक्स 12.17 करोड़ रुपये जमा कराये हैं। इसके साथ ही वह इस साल बिहार-झारखंड में सबसे ज्यादा टैक्स जमा करने वाले करदाता बन गए हैं। रांची में आयकर विभाग के अधिकारी ने ये जानकारी दी।  (यहां पढ़ें पूरी खबर)

गुणतिल्का श्रीलंकाई टीम से बाहर, एंजेलो मैथ्यूज करेंगे वनडे में कप्तानी

श्रीलंका के निलंबित सलामी बल्लेबाज दनुष्का गुणतिल्का को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया, जिसकी अगुवाई अनुभवी एंजेलो मैथ्यूज करेंगे। गुणतिल्का को श्रीलंका क्रिकेट ने रविवार को 'गलत आचरण' के लिए निलंबित कर दिया था। उनके एक करीबी को कोलंबो के टीम होटल में नार्वे की महिला से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

मैच फिक्सिंग विवाद पर ग्लेन मैक्सवेल ने दी सफाई

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने दावा किया है कि आईपीएल के दौरान ‘कुछ संदिग्ध चीजों’ की शिकायत उन्होंने भ्रष्टाचार रोधी अधिकारियों से की और हाल में एक डॉक्यूमेंट्री के इस परोक्ष संकेत को खारिज किया कि वह स्पॉट फिक्सिंग में शामिल हो सकते हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से लेकर धोनी तक के बारे में ऋषभ पंत ने कही ये बात

महेंद्र सिंह धोनी के बाद भारतीय टीम में अगले विकेटकीपर-बल्लेबाज माने जा रहे ऋषभ पंत ने कहा है कि भारत के पूर्व कप्तान ने उन्हें आईपीएल करार से लेकर विकेटकीपिंग में हाथ और दिमाग के तालमेल से जुड़े कई गुर सिखाये हैं। (यहां पढ़ें पूरी खबर)

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: sports top headlines news 25th july 2018 and updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे