Sports Top Headlines: फुटबॉल में फ्रांस बना वर्ल्ड चैम्पियन, जोकोविच ने जीता 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब

By विनीत कुमार | Published: July 16, 2018 07:05 AM2018-07-16T07:05:29+5:302018-07-16T07:05:29+5:30

खेल की किन खबरों ने रविवार (15 जुलाई) को मचाई हलचल और आज क्या होगा मैदान पर, पढ़िए खेल की हर बड़ी खबर यहां एक साथ...

sports top headlines news 16th july 2018 and fifa world cup 2018 updates | Sports Top Headlines: फुटबॉल में फ्रांस बना वर्ल्ड चैम्पियन, जोकोविच ने जीता 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब

Sports Headlines

नई दिल्ली, 16 जुलाई: फ्रांस ने रविवार को क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा वर्ल्ड कप-2018 का खिताब अपने नाम कर लिया। दूसरी ओर, विंबलडन के पुरुष एकल के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच बाजी मारने में सफल रहे। उन्होंने अपना चौथा विंबलडन और 13वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीता। पीवी सिंधु को थाइलैंड ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा।

FIFA: रोमांचक फाइनल में क्रोएशिया पर फ्रांस की दमदार जीत

आक्रामक खेल और कुछ हद तक मिले भाग्य के दम पर फ्रांस ने रविवार को फीफा वर्ल्ड कप के रोमांचक फाइनल में दमदार क्रोएशिया को 4-2 से हराकर दूसरी बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल कर लिया। फ्रांस ने इससे पहले 1998 में विश्व कप जीता था। तब उसके कप्तान डिडियर डेसचैम्प्स थे जो अब टीम के कोच हैं। इस तरह से डेसचैम्प्स खिलाड़ी और कोच के रूप में विश्व कप जीतने वाले तीसरे व्यक्ति बन गये हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

विंबलडन 2018: नोवाक जोकोविच बने चैम्पियन

सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विंबलडन-2018 का पुरुष एकल का खिताब जीत लिया है। जोकोविच ने रविवार को फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को 2 घंटे 18 मिनट तक चले मैच में सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से हराकर अपना 13वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। साथ ही जोकोविच का यह चौथा विंबलडन खिताब भी है। जोकोविच ने 2016 फ्रेंच ओपन जीतने के बाद पहला ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम किया है। (पूरी खबर पढ़ें)

पीवी सिंधु थाइलैंड ओपन के फाइनल में हारीं

भारत की स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को थाइलैंड ओपन के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है। सिंधु को जापान की नोजोमी ओकुहारा ने सीधे गेमों में 21-15, 21-18 से हराया। यह मुकाबला 50 मिनट तक चला। यह ओकुहारा का पहला थाईलैंड ओपन खिताब है। इस साल सिंधु तीसरी बार किसी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थीं। (पूरी खबर पढ़ें) 

तीसरे वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम में जेम्स विंस

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ जारी वनडे सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच के लिए हैंपशायर के कप्तान जेम्स विंस को टीम में शामिल करने का फैसला किया है। तीसरा वनडे मंगलवार को हेडिंग्ले में खेला जाना है। भारत और इंग्लैंड फिलहाल इस वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। विंस ने अपने करियर में अब तक 13 टेस्ट और पांच इंटरनेशनल वनडे मैच खेले हैं। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports top headlines news 16th july 2018 and fifa world cup 2018 updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे