Sports Top Headlines: IPL-2018 के प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, पढ़ें दिन की बड़ी खेल खबरें

By विनीत कुमार | Updated: May 21, 2018 07:14 IST2018-05-21T07:14:11+5:302018-05-21T07:14:11+5:30

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर रविवार (20 मई) को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

sports news and top headlines of 20th may 2018 and ipl updates | Sports Top Headlines: IPL-2018 के प्लेऑफ की तस्वीर हुई साफ, पढ़ें दिन की बड़ी खेल खबरें

Sports Headlines

नई दिल्ली, 21 मई: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 में  रविवार को खेले गए आखिरी दो लीग मैचों के नतीजों के साथ ही इस सीजन के प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो गई है। सनराइजर्स हैदराबाद, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स के बाद राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और आखिरी टीम बन गई है। आईपीएल-2018 के प्लेऑफ के मुकाबले मंगलवार (22 मई) से शुरू होंगे।

किंग्स इलेवन पंजाब बाहर, राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंची

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के प्लेऑफ में कदम रखने वाली सभी चारों टीमों के नाम तय हो गए हैं। राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी और टीम बनी है। 14 मैचों में 14 अंकों के साथ चौथे स्थान पर काबिज राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल-2018 की किस्मत रविवार को हुए दो मुकाबलों से तय होनी थी और दोनों ही मुकाबले उसके लिए अच्छी खबर लेकर आए। (पूरी खबर पढ़ें)

चेन्नई ने पंजाब को हराया

तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बाद सुरेश रैना के जुझारू अर्धशतक से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 के अंतिम लीग मैच में रविवार को किंग्स इलेवन पंजाब को पांच विकेट से हराकर प्लेऑफ की दौड़ से बाहर किया। पंजाब की टीम को प्लेऑफ में क्वालिफाई करने के लिए सुपरकिंग्स को 100 या इससे कम रन के स्कोर पर रोकना था। पंजाब की हार के साथ राजस्थान रायल्स ने प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई किया। (पूरी खबर पढ़ें)

मुंबई इंडियंस का प्लेऑफ का सपना टूटा

दिल्ली डेयरडेविल्स ने ऋषभ पंत के अर्धशतक के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बूते रविवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-2018 के एक अहम मैच में मुंबई इंडियंस को 11 रन से हराकर उसका प्लेऑफ में जगह बनाने का सपना तोड़ दिया। मुंबई इंडियंस इस मैच में जीत से राजस्थान रॉयल्स और किंग्स इलेवन को पछाड़कर प्लेआफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन सकती थी क्योंकि उसका नेट रन रेट काफी अच्छा था। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। (पूरी खबर पढ़ें)

भारतीय महिला हॉकी टीम की फाइनल में हार

मेजबान दक्षिण कोरिया ने फाइनल में पिछले चैम्पियन भारत को हरा कर पांचवें महिला हॉकी एशियन चैम्पियंस ट्रॉफी का खिताब जीत लिया है। दक्षिण कोरिया ने आक्रामक खेल के साथ-साथ शानदार रक्षापंक्ति का भी नमूना पेश किया और 1-0 से जीत हासिल कर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। (पूरी खबर पढ़ें)

भारत की थॉमस और उबेर कप में निराशाजनक शुरुआत

भारत को पुरूष और महिला दोनों वर्गों में युवा खिलाड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन से रविवार को यहां थॉमस और उबेर कप में क्रमश: फ्रांस और कनाडा से 1-4 के समान स्कोर से हार का सामना करना पड़ा जिससे उसकी नॉकआउट में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगा। भारतीय पुरूष टीम को विश्व में नौवें नंबर के एच एस प्रणॉय तथा मनु अत्री और बी सुमीत रेड्डी को नहीं उतारने का खामियाजा भुगतना पड़ा। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news and top headlines of 20th may 2018 and ipl updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे