Sports Top Headlines: IPL के सुपर संडे मुकाबलों में हैदराबाद-केकेआर की जीत, पढ़िए खेल की बड़ी खबरें

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: April 30, 2018 07:35 AM2018-04-30T07:35:07+5:302018-04-30T07:35:07+5:30

खेल की हर खबर यहां पढ़िए। खेल के मैदान पर रविवार को क्या-क्या हुआ और साथ ही जानिए, आज क्या कुछ होगा खेलों की दुनिया में...

sports news and top headlines 30th april 2018 ipl updates | Sports Top Headlines: IPL के सुपर संडे मुकाबलों में हैदराबाद-केकेआर की जीत, पढ़िए खेल की बड़ी खबरें

Sports News

नई दिल्ली, 30 अप्रैल: आईपीएल-2018 का ये सुपरसंडे सनराइजर्स हैदराबाद और कोलकाता नाइट राइडर्स के नाम रहा। दोनों ही टीमों ने धमाकेदार जीत दर्ज की। आईए, हम आपको बताते हैं रविवार को खेल जगत से आई अहम खबरों के बारे में। साथ ही जानिए, आज आईपीएल में कौन-कौन सी टीमें होंगी आमने-सामने।

आईपीएल 'सुपर संडे' में इन टीमों ने मारी बाजी

आईपीएल- 2018 में रविवार को दो मैच खेले गए। जयपुर में खेले गए पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने एक बार फिर दमदार बॉलिंग के दम पर जीत हासिल की। वहीं, दूसरी ओर कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को हरा दिया। सनराइजर्स की टीम राजस्थान रॉयल्स को 11 रनों से हराकर प्वाइंट टेबल में टॉप पर पहुंच गई। अब तक सनराइजर्स ने खेले 8 मैचों में 6 में जीत दर्ज की है और उसके 12 अंक हैं।

चेन्नई सुपरकिंग्स को झटका

मुंबई इंडियंस के खिलाफ पुणे में अपने ही घरेलू मैदान पर रविवार को 8 विकेट से मिली हार के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) को एक और झटका लगा है। टीम के तेज गेंदबाज दीपक चहर दो हफ्तों के लिए आईपीएल से बाहर हो गए हैं। सीएएसके के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मैच के बाद इसकी पुष्टि की। (पूरी खबर पढ़ें)

आईपीएल में आज के मैच

आईपीएल में आज दिल्ली डेयरडेविल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम आमने-सामने होगी। दिल्ली के इस समय 7 मैचों से केवल चार अंक हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई ने 7 मैचों में 5 में जीत दर्ज की है। यह मैच शाम 8 बजे से पुणे में खेला जाना है। (पूरी खबर पढ़ें)

BCCI का लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड लेने से इंकार

एक चौंकाने वाले घटनाक्रम के तहत सुप्रीम कोर्ट की ओर से नियुक्त प्रशासकीय समिति (सीओए) की सदस्य डायना एडुलजी ने बीसीसीआई की ओर से दिए जाने वाले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड को लेने से इंकार कर दिया है। भारतीय महिला टीम की ओर से खेल चुकीं डायना अपने समय में टीम की कप्तान भी रही हैं। बीसीसीआई के अवॉर्ड के बारे में घोषित किए जाने के बाद शनिवार देर शाम डायना ने पुरस्कार लेने से इंकार कर दिया। (पूरी खबर पढ़ें)

Web Title: sports news and top headlines 30th april 2018 ipl updates

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे