खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया एक महीने का वेतन

By भाषा | Published: March 29, 2020 08:31 AM2020-03-29T08:31:43+5:302020-03-29T08:31:43+5:30

Sports Minister Kiren Rijiju donates 1-month salary to fight against coronavirus pandemic | खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई के लिए दिया एक महीने का वेतन

कोरोना के खिलाफ जंग के लिए खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने दिया एक महीने का वेतन

Highlightsभारत में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 900 को पार कर गई है, 19 की मौतदुनिया भर में इस बीमारी से 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हैं, 30 हजार की मौत

नई दिल्ली: खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाजपा सांसदों को दिये गये निर्देश पर अपनी ओर से योगदान करते हुए कोविड-19 से लड़ने के लिये एक महीने का वेतन दान में दिया।

मोदी ने कोविड-19 महामारी के खिलाफ देश की लड़ाई के लिये भाजपा के सभी सांसदों को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ रूपये का योगदान देने को कहा था।

रीजीजू ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और नागरिकों की सुरक्षा पर अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रधानमंत्री नागरिक सहायता एवं आपात स्थिति राहत कोष की घोषणा की। इसमें कम राशि के दान को भी स्वीकार किया जाता है।

हमें भी अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिये भारत को स्वस्थ और समृद्ध बनाने में अपना योगदान देना चाहिए। मैंने अपना एक महीने का वेतन दान कर दिया है।’’

कोरोना वायरस की वजह से भारत में संक्रमितों की संख्या 900 को पार कर गई है, जिससे 19 लगों की मौत हो चुकी है। दुनिया भर में इस घातक वायरस से संक्रमितों की संख्या 6 लाख को पार कर गई है, जिससे 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Web Title: Sports Minister Kiren Rijiju donates 1-month salary to fight against coronavirus pandemic

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे