तलवारबाज भवानी देवी को खेलमंत्री ने दिया अर्जुन पुरस्कार

By भाषा | Updated: November 15, 2021 21:44 IST2021-11-15T21:44:22+5:302021-11-15T21:44:22+5:30

Sports Minister gave Arjuna Award to swordsman Bhavani Devi | तलवारबाज भवानी देवी को खेलमंत्री ने दिया अर्जुन पुरस्कार

तलवारबाज भवानी देवी को खेलमंत्री ने दिया अर्जुन पुरस्कार

नयी दिल्ली, 15 नवंबर ओलंपिक में भाग लेने वाली पहली भारतीय तलवारबाज सीए भवानी देवी को सोमवार को खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया ।

भवानी फ्रांस में एक प्रतिस्पर्धा में भाग लेने के कारण शनिवार को खेल पुरस्कार समारोह में भाग नहीं ले सकी थी ।

स्वदेश लौटने के बाद उन्होंने ठाकुर से मुलाकात की जिन्होंने उन्हें यह पुरस्कार प्रदान किया ।

भवानी ने ट्वीट किया ,‘‘ अर्जुन पुरस्कार जीतना मेरा बचपन का सपना था जो आज पूरा हुआ । मैं इतनी भावुक हो गई हूं । मेहनत करो और देश के लिये खेलो । एक दिन देश से ऐसा सम्मान मिलेगा । धन्यवाद ।’’

भवानी जुलाई में तोक्यो ओलंपिक में पहला मैच जीतने के बाद दूसरे मैच में फ्रांस की मेनोन ब्रूनेत से हार गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sports Minister gave Arjuna Award to swordsman Bhavani Devi

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे