कोरोना संकट के बीच इस देश में होगी खेल की वापसी, खाली स्टेडियमों में होगा बेसबॉल सीजन

By भाषा | Published: April 22, 2020 03:42 PM2020-04-22T15:42:35+5:302020-04-22T15:42:35+5:30

South Korea Baeball League: दक्षिण कोरियाई बेसबॉल लीग लीग 28 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण टल गई थी, अब इसे 5 मई से फिर से शुरू किया जा रहा है

South Korea to organize Baseball games without fans | कोरोना संकट के बीच इस देश में होगी खेल की वापसी, खाली स्टेडियमों में होगा बेसबॉल सीजन

दक्षिण कोरिया में 5 मई से शुरू होगी बेसबॉल लीग

Highlightsदक्षिण कोरियाई बेसबॉल लीग 28 मार्च से होनी थी शुरू, अब 5 मई से होगी शुरूइस लीग में 10 टीमें ले रही हैं, हिस्सा, खाली स्टेडियम में होंगे मैच

सियोल: दक्षिण कोरियाई बेसबॉल लीग ने घोषणा की है कि वह अपने सत्र की शुरूआत पांच मई से करेगी और सत्र के पूर्व मैच शुरू भी कर दिये हैं। लीग ने मंगलवार को दो सप्ताह के नुमाइशी और अभ्यास मैचों का आगाज किये।

इसमें कोरियाई बेसबॉल संगठन की शीर्ष दस टीमें खेल रही हैं लेकिन दर्शकों को स्टेडियम के भीतर प्रवेश की अनुमति नहीं है। पहले दिन पांच मैच खेले गए। अंपायरों ने मास्क और दस्ताने पहने थे जबकि कोचों और टीम स्टाफ ने भी मास्क पहन रखे थे।

खिलाड़ियों और एक कोच ने कैप पहनी थी जिस पर लिखा था ‘कोरोना 19 आउट ’। यह लीग 28 मार्च से शुरू होनी थी लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण टल गई थी। 

दुनिया भर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 25 लाख को पार कर गई है मरने वालों की संख्या 1.77 लाख हो गई है। दक्षिण कोरिया में कोरोना से 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हैं और इससे 200 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है।

Web Title: South Korea to organize Baseball games without fans

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे