दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले मुट्ठी बनाकर हाथ उठाया

By भाषा | Updated: December 26, 2020 16:44 IST2020-12-26T16:44:22+5:302020-12-26T16:44:22+5:30

South African players raise their hands before fist against Sri Lanka | दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले मुट्ठी बनाकर हाथ उठाया

दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट से पहले मुट्ठी बनाकर हाथ उठाया

सेंचुरियन, 26 दिसंबर दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने शनिवार को यहां श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती टेस्ट के शुरू होने से पहले देश के रंगभेद के खिलाफ संघर्ष को स्वीकारते हुए मुट्ठी बनाकर हाथ उठाया लेकिन दुनिया भर में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान से जुड़े घुटने के बल बैठने से परहेज किया।

क्विंटन डि कॉक की अगुआई में खिलाड़ियों ने दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्र गान गाने के बाद अपनी मुट्ठी उठायी।

दक्षिण अफ्रीकी टीम पर दुनिया भर में चल रहे ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ अभियान का समर्थन करने के लिये दबाव बना रहा था लेकिन खिलाड़ियों ने एक बयान में कहा कि दक्षिण अफ्रीका में मुट्ठी उठाने का भी इतिहास रहा है।

खिलाड़ियों ने बयान में कहा, ‘‘हमारे इतिहास में मुट्ठी बनाकर उठाया हाथ भी ताकतवर संकेत है जो नेल्सन मंडेला के 1990 में जेल से रिहाई पर मंडेला और विनी मंडेला की फोटो में भी दिखाया गया है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘इस संदर्भ में यह जीत, रंगभेद के खिलाफ संघर्ष को स्वीकार करने, बराबरी, न्याय और स्वतंत्रता के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की प्रतिबद्धता का शक्तिशाली संकेत था जबकि हमारी टीम के प्रत्येक सदस्य की धार्मिक और सांस्कृतिक जिम्मेदारियों का सम्मान करना भी था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South African players raise their hands before fist against Sri Lanka

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे