दक्षिण अफ्रीका ने क्लासीफिकेशन मैच में पाकिस्तान को हराया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:18 IST2021-12-02T19:18:39+5:302021-12-02T19:18:39+5:30

South Africa beat Pakistan in the classification match | दक्षिण अफ्रीका ने क्लासीफिकेशन मैच में पाकिस्तान को हराया

दक्षिण अफ्रीका ने क्लासीफिकेशन मैच में पाकिस्तान को हराया

भुवनेश्वर, दो दिसंबर दक्षिण अफ्रीका ने एफआईएच जूनियर पुरुष हॉकी विश्व कप में गुरुवार को यहां क्लासीफिकेशन मैच में एक समय एशियाई हॉकी में अग्रणी रहे पाकिस्तान को पेनल्टी शूटआउट में 4-1 से हराया।

दक्षिण अफ्रीका पहले दो क्वार्टर के बाद दो गोल से पीछे चल रहा था लेकिन इसके बाद उसने शानदार वापसी की।

पाकिस्तान की तरफ से अबुजार (पांचवें), अब्दुल शाहिद (25वें) और अब्दुल रहमान (37वें मिनट) ने मैदानी गोल किये। दक्षिण अफ्रीका ने सेंजविसिले (32वें) और गाइ मोर्गन (37वें मिनट) के पेनल्टी कार्नर पर किये गये गोल से शानदार वापसी की जबकि इदरीस अब्दुल्ला ने 38वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। दोनों टीम नियमित समय तक 3-3 से बराबरी पर थी।

पाकिस्तान 11वें और 12वें स्थान के प्लेऑफ मुकाबले में पोलैंड और कोरिया के बीच मैच में पराजित होने वाली टीम से भिड़ेगा जबकि दक्षिण अफ्रीका नौवें और 10वें स्थान के लिये इन दोनों के बीच विजेता रहने वाली टीम का सामना करेगा।

इससे पहले कनाडा ने 13वें से 16वें स्थान के क्लासीफिकेशन मैच में अमेरिका को 4 . 0 से हराया जबकि चिली ने मिस्र को मात दी ।

दिन के पहले मैच में कनाडा के लिये क्रिस्टोफर टार्डिफ (20वां मिनट), अलेक्जेंडर बर्ड (25वां) और फ्लिन मैकुलोच (38वां) ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल किये । बर्ड ने 52वें मिनट में पेनल्टी स्ट्रोक पर भी गोल दागा ।

दिन के दूसरे मैच में चिली ने राइमुंडो वालेंजुएला के 46वें मिनट में किये गए मैदानी गोल के दम पर मिस्र को मात दी । अब उसका सामना शनिवार को 13वें से 14वें स्थान के मैच में कनाडा से होगा ।

मिस्र और अमेरिका आखिरी स्थान पर रहने से बचने के लिये एक दूसरे से खेलेंगे ।

सेमीफाइनल शुक्रवार को खेले जायेंगे जिनमें गत चैम्पियन भारत का सामना छह बार के चैम्पियन जर्मनी से और फ्रांस का सामना अर्जेंटीना से होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: South Africa beat Pakistan in the classification match

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे