Road To Gold: ओला कैब के अभियान के समर्थन में आए बिंद्रा, गांगुली, योगेश्वर समेत कई दिग्गज

By भाषा | Published: August 6, 2018 05:00 PM2018-08-06T17:00:48+5:302018-08-06T17:01:27+5:30

कंपनी ओला ने 'रोड टू गोल्ड' अभियान शुरू किया है जिसमें ग्राहक हर यात्रा के लिए एक रुपये का योगदान दे सकते हैं।

sourav ganguly abhinav bindra comes in support of ola cab road to gold campaign | Road To Gold: ओला कैब के अभियान के समर्थन में आए बिंद्रा, गांगुली, योगेश्वर समेत कई दिग्गज

ओला ने की 'रोड टू गोल्ड' अभियान की शुरुआत

बेंगलुरु, 6 अगस्त: अभिनव बिंद्रा और योगेश्वर दत्त जैसे ओलंपिक पदक विजेताओं के अलावा पूर्व क्रिकेट कप्तान सौरव गांगुली ने जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभा विकसित करने के लिए ‘क्राउड-फंडिंग’ (लोगों से पैसा इकट्ठा करना) अभियान का समर्थन किया हैं। ऑनलाइन कैब कंपनी ओला ने 'रोड टू गोल्ड' अभियान शुरू किया है जिसमें ग्राहक हर यात्रा के लिए एक रुपये का योगदान दे सकते हैं। यह अभियान उन सभी 110 शहरों में शुरू की गयी है जहां कंपनी कैब सेवा मुहैया कराती है।

कंपनी ने कहा, 'इससे जमा किये गये कोष का इस्तेमाल देश के विभिन्न इलाकों से खेल प्रतिभाओं की पहचान करने के लिए किया जाएगा। इस प्रतिभाओं को गांगुली, महेश भूपति, बिंद्रा और योगेश्वर जैसे खेल के दिग्गजों से सहायता और मार्गदर्शन मिलेगा।' 


इस अभियान का प्रचार बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और उनकी आगामी फिल्म ‘गोल्ड’ के सितारे करेंगे। ओला के वरिष्ठ उपाध्यक्ष पल्लव सिंह ने कहा, 'हम जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स और एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ साझेदारी कर खुश है दोनों क्रमश: खेल और मनोरंजन जगत के बड़े समर्थक रहे हैं। हम सब का सपना है कि प्रतिभाओं की पहचान कर उसे पदक विजेता प्रदर्शन करने वाला बनाया जाये।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें। यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Web Title: sourav ganguly abhinav bindra comes in support of ola cab road to gold campaign

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे