रीयाल मैड्रिड को सोसीदाद ने बराबरी पर रोका

By भाषा | Updated: March 2, 2021 10:15 IST2021-03-02T10:15:53+5:302021-03-02T10:15:53+5:30

Sosidad held par with Real Madrid | रीयाल मैड्रिड को सोसीदाद ने बराबरी पर रोका

रीयाल मैड्रिड को सोसीदाद ने बराबरी पर रोका

मैड्रिड, दो मार्च (एपी) रीयाल मैड्रिड को ला लीगा फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को घरेलू मैदान पर रीयाल सोसीदाद ने 1-1 से बराबरी पर रोक दिया।

कोच जिनेदिन जिदान ने मैच के बीच में फोरमेशन बदला और टीम को इसका नुकसान उठाना पड़ा। मध्यांतर के बाद टीम बदले हुए फोरमेशन के साथ उतरी और पोर्तु ने डिफेंस में कम खिलाड़ियों का फायदा उठाकर 55वें मिनट में रीयाल सोसीदाद को बढ़त दिला दी।

रीयाल मैड्रिड की टीम हार की ओर बढ़ती दिख रही थी लेकिन विनिसियस जूनियर ने 89वें मिनट में गोल दागकर टीम को बराबरी दिला दी।

इस ड्रॉ से रीयाल मैड्रिड के बार्सीलोना के समान 25 मैचों में 53 अंक हैं लेकिन खराब गोल अंतर के कारण टीम तीसरे स्थान पर है। एटलेटिको मैड्रिड की टीम 58 अंक के साथ शीर्ष पर है जबकि उसने एक मैच कम खेला है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sosidad held par with Real Madrid

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे