शर्मिला निकोलेट वापसी के बाद कट में प्रवेश से चूकी
By भाषा | Updated: March 20, 2021 13:52 IST2021-03-20T13:52:05+5:302021-03-20T13:52:05+5:30

शर्मिला निकोलेट वापसी के बाद कट में प्रवेश से चूकी
मेजा (एरिजोना) भारत की शर्मिला निकोलेट लंबे ब्रेक के बाद वापसी करते हुए कार्लिस्ले एरिजोना महिला क्लासिक गोल्फ के इवन पार 72 का स्कोर करके कट में प्रवेश से चूक गई ।
शर्मिला ने तीन बर्डी लगाये और तीन बोगी किये । पहले दौर में उन्होंने चार बर्डी लगाये थे जबकि आठ बोगी और दो डबल बोगी किये थे ।
कोरोना महामारी और चोट के कारण एक साल से अधिक समय से कोर्स से दूर शर्मिला का यह पहला टूर्नामेंट था ।
एमैच्योर ओलिविया मेहाफी ने आठ अंडर पार 64 के स्कोर के साथ बढत बना ली है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।