स्पेन में शर्मा और भुल्लर की निराशाजनक शुरूआत
By भाषा | Updated: October 15, 2021 17:03 IST2021-10-15T17:03:53+5:302021-10-15T17:03:53+5:30

स्पेन में शर्मा और भुल्लर की निराशाजनक शुरूआत
सोटोग्रांडे (स्पेन), 15 अक्टूबर भारतीय गोल्फर शुभंकर शर्मा और गगनजीत भुल्लर की एंडालुसिया मास्टर्स टूर्नामेंट के पहले दौर में शुरूआत खराब रही और दोनों कट से बाहर रहने की कगार पर हैं ।
शर्मा ने आठ ओवर 79 का स्कोर किया जबकि भुल्लर ने 11 ओवर 82 का कार्ड खेला ।
पिछले सप्ताह एसियोना ओपन डे एस्पाना में संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे शर्मा ने छह बोगी और एक डबल बोगी किया जबकि एक भी बर्डी नहीं लगा सके । दूसरी ओर भुल्लर ने एक बर्डी लगाया, तीन बोगी, तीन डबल और एक ट्रिपल बोगी किया ।
स्पेन के रफा काबरेरा बेलो तीन अंडर 68 के स्कोर के बाद शीर्ष पर हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।