टोक्यो: अचंता शरत कमल की मंगलवार को तीसरे दौर में चीन के मौजूदा ओलंपिक और विश्व चैंपियन मा लांग से हार के साथ भारत की टोक्यो ओलंपिक खेलों की टेबल टेनिस प्रतियोगिता में चुनौती समाप्त हो गयी।
शरत ने अपने मजबूत प्रतिद्वंद्वी को पहले तीन गेम में कड़ी चुनौती दी लेकिन आखिर में उन्हें 1-4 (7-11, 11-8, 11-13, 4-11, 4-11) से हार का सामना करना पड़ा। शरत और मनिका बत्रा मिश्रित युगल में पहले ही बाहर हो गये थे।
मनिका भी महिला एकल में तीसरे दौर से आगे बढ़ने में नाकाम रही थी। जी साथियान और सुतिर्था मुखर्जी भी अपने एकल मैचों में शुरू में ही हार गये थे।
टोक्यो ओलंपिक शूटिंग टीम भी हुई बाहर
भारत की एलावेनिल वलारिवन/दिव्यांश और अंजुम/दीपक की निशानेबाजी टीम भी 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम स्पर्धा के दूसरे चरण में क्वालीफाई करने से चूक गई।
इससे पहले भारतीय निशानेबाज सौरभ चौधरी और मनु भाकर भी 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा के क्वालीफिकेशन के दूसरे चरण में मंगलवार को पहले चरण का प्रदर्शन दोहराने में नाकाम रहे और आखिर में उन्हें सातवें स्थान से संतोष करना पड़ा।