तैराकी , वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का तैराकी दक्षिण अफ्रीका से करार
By भाषा | Updated: January 21, 2021 21:58 IST2021-01-21T21:58:07+5:302021-01-21T21:58:07+5:30

तैराकी , वाटरपोलो के विकास के लिये एसएफआई का तैराकी दक्षिण अफ्रीका से करार
नयी दिल्ली, 21 जनवरी भारतीय तैराकी महासंघ ने गुरूवार को दक्षिण अफ्रीकी तैराकी से करार किया जिसके तहत दोनों देशों में तैराकी और वाटरपोलो का संयुक्त रूप से विकास किया जायेगा ।
इसके तहत दक्षिण अफ्रीका और भारतीय टीमें संयुक्त अभ्यास शिविर में भाग लेंगी और एक दूसरे के खिलाफ खेलेंगी ।
एसएफआई की विज्ञप्ति में अध्यक्ष आर एन जयप्रकाश ने कहा ,‘‘ हमें यकीन है कि इससे भारत में तैराकी और वाटरपोलो मजबूत होगा । ’’
दक्षिण अफ्रीका तैराकी में काफी मजबूत है और इसके खिलाड़ियों ने ओलंपिक खेलों और फिना विश्व चैम्पियनशिप में कई पदक जीते हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।