सेविला ने एटलेटिको को हराया, बार्सीलोना भी जीता

By भाषा | Updated: December 19, 2021 14:38 IST2021-12-19T14:38:08+5:302021-12-19T14:38:08+5:30

Sevilla beat Atletico, Barcelona also won | सेविला ने एटलेटिको को हराया, बार्सीलोना भी जीता

सेविला ने एटलेटिको को हराया, बार्सीलोना भी जीता

बार्सीलोना, 19 दिसंबर (एपी) लुकास ओकमपोस के अंतिम मिनटों में दागे गोल की बदौलत सेविला ने शनिवार को यहां एटलेटिको मैड्रिड को 2-1 से हराकर स्पेनिश लीग में शीर्ष पर चल रहे रीयाल मैड्रिड पर दबाव बरकरार रखा जबकि युवा खिलाड़ियों की बदौलत बार्सीलोना की टीम भी जीत दर्ज करने में सफल रही।

ओकमपोस ने मैच खत्म होने से दो मिनट पहले क्रॉसबार से टकराकर आई गेंद को गोल में पहुंचाकर गत चैंपियन टीम के खिलाफ सेविला की जीत सुनिश्चित की। इससे पहले इवान रेकटिक ने सातवें मिनट में सेविला को बढ़त दिलाई लेकिन फेलिप ने 33वें मिनट में स्कोर 1-1 कर दिया।

इस जीत से दूसरे स्थान पर चल रहे सेविला और शीर्ष पर चल रहे मैड्रिड के बीच सिर्फ पांच अंक का अंतर है। मैड्रिड की टीम कोराना वायरस से संक्रमित होने के कारण कई खिलाड़ियों के बाहर होने के बाद रविवार को केडिज से भिड़ेगी।

खिताब की दौड़ से बाहर हो चुके बार्सीलोना ने एल्शे को 3-2 से हराया। बार्सीलोना की ओर से 17 साल के गेवी पेइज और 22 साल के फेरान जुटलगा के अलावा निको गोंजालेज से गोल दागे जबकि एल्शे की ओर से टेटे मोरंटे और पेरे मिला ने गोल किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sevilla beat Atletico, Barcelona also won

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे