केन रिचर्डसन की जगह आईपीएल टीम में स्कॉट कुगेलिन
By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:35 IST2021-04-27T21:35:35+5:302021-04-27T21:35:35+5:30

केन रिचर्डसन की जगह आईपीएल टीम में स्कॉट कुगेलिन
अहमदाबाद, 27 अप्रैल न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज स्कॉट कुगेलिन को आईपीएल के बाकी मैचों के लिये केन रिचर्डसन की जगह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम में शामिल किया गया ।
एडम जंपा और रिचर्डसन ने निजी कारणों का हवाला देकर सोमवार को आईपीएल बीच में छोड़ने का फैसला किया। भारत में कोरोना महामारी के बढते मामलों के कारण वे स्वदेश रवाना हो गए ।
मुंबई इंडियंस टीम में रिजर्व के तौर पर आईपीएल बायो बबल का हिस्सा रहे कुगेलिन ने आरसीबी में रिचर्डसन की जगह ली । ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने यह जानकारी दी । जंपा के विकल्प की घोषणा नहीं की गई है ।
कुगेलिन ने न्यूजीलैंड के लिये दो वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं और वह आईपीएल के दो मैच खेल चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।