लाइव न्यूज़ :

ओमान पर स्कॉटलैंड का पलड़ा भारी, सुपर 12 में पहुंचने के लिये जीत जरूरी

By भाषा | Updated: October 20, 2021 12:05 IST

Open in App

अल अमेरात (ओमान), 20 अक्टूबर बांग्लादेश जैसी मजबूत टीम को हराने के बाद उत्साह से भरी स्कॉटलैंड की टीम ओमान के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले टी20 विश्व कप के ग्रुप बी लीग मैच में विजय अभियान जारी रखकर जीत के साथ सुपर 12 में पहुंचने की कोशिश करेगी।

स्कॉटलैंड ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश को हराकर उलटफेर किया और फिर मंगलवार को दूसरे मैच में पापुआ न्यू गिनी पर 17 रन से जीत दर्ज की। इससे उसने सुपर 12 में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को पंख लगा दिये हैं।

ओमान को सुपर 12 में पहुंचने के लिये स्कॉटलैंड को हराना होगा, लेकिन अगर वह हारता है तो फिर वह बांग्लादेश की पापुआ न्यू गिनी के हाथों अप्रत्याशित हार के दम पर ही आगे बढ़ पाएगा। पापुआ न्यू गिनी पहले ही अगले दौर की दौड़ से लगभग बाहर हो चुका है।

ग्रुप बी से अभी तीन टीमें स्कॉटलैंड, ओमान और बांग्लादेश दूसरे दौर में पहुंचने की दौड़ में बनी हैं और यहां तक कि पापुआ न्यू गिनी किसी चमत्कार के दम पर आगे बढ़ सकता है।

स्कॉटलैंड ग्रुप में शीर्ष पर है और ओमान पर जीत से वह नंबर एक पर रहकर आगे बढ़ेगा लेकिन अगर वह हार जाता है और बांग्लादेश की टीम पापुआ न्यू गिनी पर जीत दर्ज करती है तो फिर तीन टीमों के चार – चार अंक हो जाएंगे और ऐसे में नेट रन रेट के आधार पर चोटी की दो टीमों का निर्धारण होगा।

इन तीनों टीमों में ओमान का नेट रन रेट धनात्मक 0.613 है और ऐसे में उसे सुपर 12 में पहुंचने के लिये केवल जीत चाहिए। लेकिन ओमान के लिये स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज करना आसान नहीं होगा जिसका नेट रन रेट धनात्मक 0.575 है। बांग्लादेश का नेट रन रेट धनात्मक 0.500 है तथा उसकी और ओमान की बड़े अंतर से जीत से स्कॉटलैंड बाहर भी हो सकता है।

स्कॉटलैंड के कप्तान काइल कोएटजर ने टूर्नामेंट से पहले अपनी टीम मजबूत करार दिया था और उनके खिलाड़ियों ने अब तक ऐसा प्रदर्शन किया है। कई क्षमतावान खिलाड़ियों की मौजूदगी में उसके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं।

उसके पास रिची बैरिंगटन और कैलम मैकलॉयड जैसे अच्छे खिलाड़ी हैं। बैरिंगटन ने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 49 गेंदों पर 70 रन बनाये थे और ओमान के गेंदबाजों को उनके सामने संभलकर गेंदबाजी करनी होगी।

मैकलॉयड को 50 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव है और वह स्पिनरों के खिलाफ स्कॉटलैंड के सबसे अच्छे बल्लेबाज हैं। कोएटजर, मैथ्यू क्रास और आलराउंडर क्रिस ग्रीव्स की मौजूदगी में स्कॉटलैंड की बल्लेबाजी मजबूत नजर आती है।

स्कॉटलैंड के तेज गेंदबाजी विभाग में सफयान शरीफ, जोश डैवी, ब्रैड व्हील और अलॉय इवान्स हैं जबकि स्पिन विभाग की जिम्मेदारी मार्क वाट और ग्रीव्स संभालेंगे।

मेजबान ओमान ने पापुआ न्यू गिनी पर जीत से अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी लेकिन उसे बांग्लादेश से हार का सामना करना पड़ा। स्कॉटलैंड पर जीत दर्ज करने के लिये उसे तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

बल्लेबाजी में ओमान का दारोमदार जतिंदर सिंह और आकिब इलियास की सलामी जोड़ी पर टिका रहेगा जबकि गेंदबाजी में फयाज बट, बिलाल खान और कप्तान जीशान मकसूद पर बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने और विकेट लेने की जिम्मेदारी होगी।

मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वछात्र नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत और दीपू चंद्र दास की हत्या के बाद भारत के साथ तनाव?, बांग्लादेश ने नयी दिल्ली और त्रिपुरा में वीजा सेवाएं निलंबित कीं

क्रिकेटमिनी नीलामी में तीन करोड़ रुपये में खरीदा, मैक्सवेल की जगह लेंगे कूपर कॉनोली, कहा-गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए तैयार 

क्रिकेटमहिला क्रिकेटरों को प्रतिदिन 50,000 से 60,000 रुपये, अंपायरों और मैच रेफरी को प्रति मैच 2.5 लाख से 3 लाख रुपये?, नए साल पहले BCCI मेहरबान?, फीस में 2.5 गुना बढ़ोतरी

पूजा पाठPanchang 23 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 23 December 2025: आज इन 5 राशियों के लिए मंगल दिन, धन बढ़ने की संभावना

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!