एससी ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर एफसी को हराया
By भाषा | Updated: February 7, 2021 20:12 IST2021-02-07T20:12:25+5:302021-02-07T20:12:25+5:30

एससी ईस्ट बंगाल ने जमशेदपुर एफसी को हराया
अबुधाबी, सात फरवरी एससी ईस्ट बंगाल ने रविवार को यहां इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) फुटबॉल टूर्नामेंट में जमशेदपुर एफसी को 2-1 से हराकर लगभग एक महीने में पहली जीत दर्ज की।
इस जीत से एससी ईस्ट बंगाल की टीम 16 अंकों के साथ अंक तालिका में नौवें स्थान पर पहुंच गई है। इस बार से जमशेदपुर एफसी की प्ले आफ में जगह बनाने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। टीम सातवें स्थान पर है और शीर्ष चार टीमों में जगह बनाने से चार अंक पीछे है।
ईस्ट बंगाल की ओर से मेटी स्टीनमैन (छठे मिनट) और एंथोनी पिलकिंगटन (68वें मिनट) ने गोल दागे जबकि जमशेदपुर की टीम की ओर से एकमात्र गोल पीटर हर्टले ने 83वें मिनट में किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।