सऊदी अरब ने वियतनाम को हराया, विश्व कप में जगह बनाने के करीब

By भाषा | Updated: November 16, 2021 21:22 IST2021-11-16T21:22:46+5:302021-11-16T21:22:46+5:30

Saudi Arabia beats Vietnam, close to making it to the World Cup | सऊदी अरब ने वियतनाम को हराया, विश्व कप में जगह बनाने के करीब

सऊदी अरब ने वियतनाम को हराया, विश्व कप में जगह बनाने के करीब

सियोल, 16 नवंबर (एपी) सऊदी अरब ने मंगलवार को हनोई में वियतनाम को 1-0 से हराकर फुटबॉल विश्व कप क्वालीफायर में छह मैचों में पांचवीं जीत दर्ज करके एशिया ग्रुप बी में आस्ट्रेलिया और जापान पर मजबूत बढ़त बना ली।

मैच का एकमात्र गोल सालेह अल सहरी ने 31वें मिनट में किया।

छठी बार विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए चुनौती पेश कर रहे सऊदी अरब ने आस्ट्रेलिया पर छह जबकि जापान पर सात अंक की बढ़त बना ली है।

मंगलवार को ही आस्ट्रेलिया को चीन जबकि जापान को ओमान का सामना करना है।

वियतनाम के अंकों का खाता अभी नहीं खुला है।

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमों को नवंबर 2022 में कतर में होने वाले विश्व कप में जगह मिलेगी। तीसरे स्थान पर रहने वाली दो टीमों के बीच प्ले आफ होगा और उस मैच का विजेता किसी अन्य परिसंघ की टीम से भिड़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saudi Arabia beats Vietnam, close to making it to the World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे