चेन्नई, 10 दिसंबर पूर्व चैंपियन चेन्नई सिटी एफसी ने गुरुवार को आगामी आई लीग फुटबाल टूर्नामेंट के लिये सत्यसागर को अपना नया मुख्य कोच नियुक्त किया।
क्लब के पूर्व सहायक कोच सत्यसागर सिंगापुर के अकबर नवास की जगह लेंगे। नवास अक्टूबर में टीम से अलग हो गये थे।
क्लब के यहां जारी बयान में सत्यसागर ने कहा, ‘‘मैं इस नये अवसर को लेकर बहुत खुश हूं। सभी जानते हैं कि मैं अकबर नवास के साथ काम कर रहा था तथा मैं चेन्नई सिटी की संस्कृति और ढांचे से अच्छी तरह अवगत हूं। मैं स्थानीय युवा खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर भी उत्साहित हूं। ’’
सत्यसागर को कोचिंग का 26 साल का अनुभव है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।