सरोहा तीसरा पैरालम्पिक खेलेंगे, संदीप चौधरी ने भी क्वालीफाई किया

By भाषा | Updated: July 1, 2021 19:35 IST2021-07-01T19:35:54+5:302021-07-01T19:35:54+5:30

Saroha will play third Paralympic, Sandeep Chaudhary also qualified | सरोहा तीसरा पैरालम्पिक खेलेंगे, संदीप चौधरी ने भी क्वालीफाई किया

सरोहा तीसरा पैरालम्पिक खेलेंगे, संदीप चौधरी ने भी क्वालीफाई किया

नयी दिल्ली, एक जुलाई एशियाई पैरा खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अमित कुमार सरोहा और संदीप चौधरी ने कोरोना संक्रमण से उबरते हुए तोक्यो पैरालम्पिक खेलों के लिये क्वालीफाई कर लिया है ।

दो बार के पैरालम्पियन सरोहा चक्का फेंक और क्लब थ्रो में एफ51 वर्ग में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । एफ51 पैर की लंबाई में अंतर, मांसपेशियों की ताकत में असंतुलन और मूवमेंट में असंतुलन से संबंधित है ।

चौधरी एफ 44 में भालाफेंक में भाग लेंगे ।

भारतीय पैरालम्पिक समिति शुक्रवार को 24 सदस्यीय एथलेटिक्स दल की घोषणा कर सकती है । कुल 72 पैरा एथलीटों ने चयन ट्रायल में भाग लिया जिनमें 18 महिलायें शामिल थी ।

सरोहा ने ट्वीट किया ,‘‘ आखिरकर तोक्यो पैरालंपिक के लिये चयन । यह मेरा तीसरा पैरालंपिक होगा । तोक्यो के लिये चयन का सफर आसान नहीं था क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण शरीर कमजोर हो गया था । लेकिन हमारे हरियाणा में कहावत है कि हिम्मत का राम हिमाती ।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ साथ ही खुशी की बात है कि मेरे दो छात्रों एकता और धर्मवीर का भी चयन हुआ है । एक कोच और मार्गदर्शक होने के नाते मेरे लिये इससे बड़ी गर्व की बात क्या होगी । आप सभी की दुआयें साथ रही तो हम तीनों देश के लिये पदक जरूर लेकर आयेंगे ।’’

छत्तीस वर्ष के सरोहा 22 वर्ष की उम्र में कार दुर्घटना का शिकार हो गए थे । इससे पहले वह राष्ट्रीय स्तर के हॉकी खिलाड़ी थे लेकिन व्हीलचेयर पर आने के बाद पैरा खेलों में पदार्पण किया । उन्होंने आईपीसी विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में दो रजत पदक और 2014 इंचियोन एशियाई पैरा खेलों में स्वर्ण पदक जीता ।

दूसरी ओर चौधरी का यह पहला पैरालम्पिक होगा । उन्होंने 66 . 44 मीटर के अनधिकृत विश्व रिकॉर्ड थ्रो के साथ क्वालीफाई किया ।

चौधरी ने 2018 जकार्ता पैरा एशियाई खेलों में नये विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण जीता था ।

चक्का फेंक में सुंदर सिंह गुर्जर और अजीत सिंह ने अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जबकि ऊंची कूद में रियो पैरालम्पिक के स्वर्ण पदक विजेता मरियाप्पन थंगावेलू , शरद कुमार और वरूण सिंह भाटी का प्रदर्शन अच्छा रहा ।

भारतीय पैरालम्पिक समिति की अध्यक्ष दीपा मलिक ने कहा ,‘‘ मैं पिछले दो दिन में पैरा एथलीटों के प्रदर्शन से दंग हूं । कोरोना महामारी , शिविरों के लगातार नहीं लग पाने के बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया ।’’

महिला वर्ग में क्लब थ्रो खिलाड़ी एकता भयान, भाग्यश्री और फर्राटा धाविका सिमरन का प्रदर्शन अच्छा रहा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Saroha will play third Paralympic, Sandeep Chaudhary also qualified

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे