ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली सानिया चार साल के बाद ‘टॉप्स’ में शामिल

By भाषा | Updated: April 7, 2021 17:28 IST2021-04-07T17:28:36+5:302021-04-07T17:28:36+5:30

Sania, who qualified for Olympics, joins Topps after four years | ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली सानिया चार साल के बाद ‘टॉप्स’ में शामिल

ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली सानिया चार साल के बाद ‘टॉप्स’ में शामिल

नयी दिल्ली अप्रैल भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा को बुधवार को चार साल के बाद सरकार की ‘टारगेट ओलंपिक पोडियम’ योजना (टॉप्स) में शामिल किया गया।

कई ग्रैंडस्लैम ट्राफियां जीतने वाली 34 साल की सानिया ने चोट के कारण चार साल पहले 2017 में टॉप्स योजना से हटने का फैसला किया था। उन्हें यहां मिशन ओलंपिक इकाई की 56वीं बैठक के दौरान टॉप्स में शामिल किया गया। चोट के कारण उन्हें लंबे समय तक खेल से बाहर रहना पड़ा था।

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हां, सानिया को हाल में टॉप्स सूची में शामिल किया गया है। ’’

सानिया ने बच्चे के जन्म के कारण खेल से ब्रेक लिया था। उन्होंने अपनी सुरक्षित (प्रोटेक्टिड) रैंकिंग के आधार पर पहले ही तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर लिया है।

विश्व रैंकिंग में वह अभी 157वें स्थान पर काबिज हैं लेकिन डब्ल्यूटीए के नियमों के अनुसार जब एक खिलाड़ी चोट या बच्चे के जन्म के लिये छह महीने से ज्यादा समय की छुट्टी लेता है तो वे एक ‘विशेष रैंकिंग’ (जिसे ‘प्रोटेक्टिड’ रैंकिंग के तौर पर भी जाना जाता है) के लिये अनुरोध कर सकते हैं।

एक खिलाड़ी की विशेष रैंकिंग उनके अंतिम टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के बाद की विश्व रैंकिंग होती है और सानिया के मामले में यह अक्टूबर 2017 में खेला गया चाइना ओपन था। वह तब उस समय विश्व रैंकिंग में नौंवे स्थान पर थीं।

इसलिये इस समय सानिया की विशेष रैंकिंग नौ है और इससे वह पहले ही तोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई कर चुकी हैं।

कोविड-19 महामारी के कारण डब्ल्यूटीए ने सभी खिलाड़ियों के लिये विशेष रैंकिंग शुरू की थी।

सानिया बच्चे के जन्म के कारण दो साल तक टेनिस नहीं खेलीं और उन्होंने पिछले साल सत्र के शुरूआती होबार्ट इंटरनेशनल डब्ल्यूटीए टूर्नामेंट से कोर्ट में वापसी की थी।

उन्होंने यूक्रेन की नादिया किचेनोक के साथ जोड़ी बनाकर महिला युगल खिताब जीता था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sania, who qualified for Olympics, joins Topps after four years

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे