सानिया के पास साल का पहला खिताब जीतने का मौका, झांग के साथ फाइनल में पहुंची

By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:20 IST2021-09-25T19:20:47+5:302021-09-25T19:20:47+5:30

Sania has a chance to win the first title of the year, reaches the final with Zhang | सानिया के पास साल का पहला खिताब जीतने का मौका, झांग के साथ फाइनल में पहुंची

सानिया के पास साल का पहला खिताब जीतने का मौका, झांग के साथ फाइनल में पहुंची

ओस्ट्रावा (चेक गणराज्य), 25 सितंबर अनुभवी भारतीय टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने शनिवार को यहां अपनी जोड़ीदार शुआई झांग के साथ मिलकर माकोटो नोनोमिया और एरि होजुमी की जोड़ी को सीधे सेट में हराकर ओस्ट्रावा ओपन में फाइनल में प्रवेश किया।

यह सानिया का सत्र का दूसरा फाइनल है।

दूसरी वरीय भारतीय-चीनी जोड़ी ने जापानी जोड़ी को एक घंटे 21 मिनट तक चले मुकाबले में 6-2 7-5 से शिकस्त दी।

चौंतीस साल की सानिया के पास अब 2021 सत्र में अपना पहला खिताब जीतने का मौका है। वह पिछले महीने क्रिस्टिना मचाले के साथ डब्ल्यूटीए 250 क्लेवलैंड प्रतियोगिता में उप विजेता रही थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sania has a chance to win the first title of the year, reaches the final with Zhang

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे