पुणे, 18 फरवरी सहर अटवाल लगातार दूसरे हफ्ते अंतिम दौर की शुरुआत शीर्ष खिलाड़ी के रूप में करेंगी क्योंकि गुरुवार को यहां वह महिला पेशेवर गोल्फ टूर्नामेंट के चौथे चरण में दूसरे दौर के बाद शीर्ष पर पहुंच गई।
सहर ने दूसरे दौर में चार अंडर 67 का शानदार स्कोर बनाया। पहले दौर में पार का स्कोर बनाने वाली सहर का कुल स्कोर चार अंडर 138 है।
पूना क्लब गोल्फ कोर्स पर चल रहे इस टूर्नामेंट में सहर ने त्वेसा मलिक (71-69) पर दो शॉट की बढ़त बना रखी है।
कुल तक संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रही अमनदीप द्राल (68-72) और हिताशी बक्षी (68-72) संयुक्त तीसरे स्थान पर खिसक गए जबकि वाणी कपूर (71-70) पांचवें स्थान पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।