विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूके पुर्तगाल से रोनाल्डो को वापसी की उम्मीद

By भाषा | Updated: November 15, 2021 18:29 IST2021-11-15T18:29:11+5:302021-11-15T18:29:11+5:30

Ronaldo hopes to return from Portugal, missing out on direct qualification for World Cup | विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूके पुर्तगाल से रोनाल्डो को वापसी की उम्मीद

विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करने से चूके पुर्तगाल से रोनाल्डो को वापसी की उम्मीद

लिस्बन, 15 नवंबर (एपी) सर्बिया के खिलाफ फुटबॉल विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में आखिरी क्षणों में हुए गोल से आश्चर्यजनक हार का सामना करने के बाद दिग्गज खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो को उम्मीद है कि उनकी टीम शानदार वापसी कर कतर में खेलने जाने वाले विश्व कप का टिकट पक्का करेगी।

अलेक्सांद्र मित्रोविच के 90वें मिनट में हेडर से किये गये गोल से सर्बिया ने लिस्बन में खेले गये इस मैच में 2-1 से जीत दर्ज करके विश्व कप में सीधे प्रवेश किया।

पुर्तगाल को क्वालीफाई करने के लिये केवल ड्रा की जरूरत थी लेकिन मैच के आखिरी क्षणों में उसकी उम्मीदों पर पानी फिर गया।

पुर्तगाल के पास अब भी क्वालीफाई करने का मौका है लेकिन इसके लिये उसे मार्च में 12 टीमों की प्लेऑफ में शीर्ष चार टीमों में जगह बनानी होगी।

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘‘ फुटबॉल ने हमें बार-बार दिखाया है कि कभी-कभी सबसे कठिन रास्ते वही होते हैं जो हमें सबसे वांछित परिणामों की ओर ले जाते हैं।’’

इस 36 साल के खिलाड़ी के लिए यह आखिरी विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट हो सकता है। उन्होंने  2006 से लगातार चार बार इस टूर्नामेंट में भाग लिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ पिछले मैच का परिणाम निराशाजनक था, लेकिन इतना निराशाजनक भी नहीं कि हमारा मनोबल तोड़ सके।

उन्होंने कहा, ‘‘ हमारा लक्ष्य 2022 विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना है और हमें पता है कि इसे पूरा करना होगा। कोई बहाना नहीं। पुर्तगाल कतर जाने की तैयारी में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ronaldo hopes to return from Portugal, missing out on direct qualification for World Cup

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे