लाइव न्यूज़ :

रोहित का शतक, भारत के चाय तक एक विकेट पर 199 रन

By भाषा | Updated: September 4, 2021 21:06 IST

Open in App

रोहित शर्मा के शानदार शतक से भारत ने इग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक आसानी से दूसरी पारी में एक विकेट पर 199 रन बनाकर 100 रन की बढ़त हासिल की। रोहित 103 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि उनके साथ दूसरे छोर पर चेतेश्वर पुजारा 48 रन बनाकर अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं। आसमान पर भले ही बादल छाये हों लेकिन रोहित और पुजारा ने बल्लेबाजी के लिये अच्छी पिच पर दूसरे विकेट के लिये अब तक 116 रन की अटूट साझेदारी निभा ली है। रोहित ने पूरी श्रृंखला के दौरान मजबूत रक्षात्मक तकनीक दिखायी लेकिन अपनी आक्रामकता का नजारा भी पेश किया और मोईन अली पर ऊंचा छक्का लगाकर अपना आठवां टेस्ट शतक पूरा किया। कप्तान विराट कोहली खुश होकर अपनी मुठ्ठियों को बंद कर पंच लगाते हुए दिखायी दिये और उनके चेहरे पर मुस्कान थी जो कोच रवि शास्त्री के चेहरे पर भी दिख रही थी। रोहित को विदेश में शतक लगाने में आठ साल और 43 टेस्ट मैच लगे। और उन्होंने विदेश में शतक लगाया भी तो इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में जिससे यह उनके आठ सैकड़ों में सबसे यादगार रहेगा जिसके लिये उन्होंने 204 गेंद खेली जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा था। पुजारा भी दूसरे छोर पर उनका अच्छा साथ निभा रहे थे जिससे रोहित को अपने शॉट खेलने में मदद मिली। इससे पहले केएल राहुल सुबह के सत्र में गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामकता दिखा रहे थे। उन्होंने रोहित के साथ पहले विकेट की 83 रन की भागीदारी के लिये अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन अर्धशतक से चूक गये। राहुल (46) जेम्स एंडरसन की फुल लेंथ गेंद पर बल्ला छुआकर जॉनी बेयरस्टो को कैच देकर आउट हुए। राहुल फैसले से खुश नहीं थे, उन्होंने इशारा किया कि बॉल ट्रैकर में जो ‘स्पाइक’ है, वो उनके बल्ले के पैड से लगने से है। हालांकि रिप्ले के अनुसार यह सही फैसला था। फिर रोहित का साथ निभाने पुजारा क्रीज पर उतरे। भारत ने सुबह के सत्र में इंग्लैंड की 99 रन की बढ़त को खत्म किया और नौ रन से आगे हो गया। आसमान पर बादल छाये थे लेकिन राहुल और रोहित ने एंडरसन, ओली रॉबिन्सन और क्रिस वोक्स के खिलाफ अच्छी तकनीक अपनायी। रोहित ने इस पूरी श्रृंखला में ऑफ स्टंप के बाहर जाती सभी गेंदों को छोड़ा है और आगे आकर खेले हैं । साथ ही उन्होंने लूज गेंदों का फायदा उठाया। रोहित ने एंडरसन पर स्ट्रेट ड्राइव से चौका लगाया तो राहुल ने वोक्स पर इसी तरह से शॉट लगाया। राहुल ने फिर रॉबिन्सन की गेंद को बाउंड्री के लिये भेजा और फिर एक छक्का जड़ा। रॉबिन्सन की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें पगबाधा दे दिया था लेकिन रिव्यू में भारतीय खिलाड़ी को सफलता मिली। राहुल के आउट होने के बाद एंडरसन ने रोहित को ओवर पिच गेंद डाली जिसे उन्होंने कवर क्षेत्र की भेजा और फिर क्रेग ओवरटन पर एक और चौका लगाया। पुजारा ने भी रॉबिन्सन पर ऑफ ड्राइव से और ओवरटन पर स्क्वायर कट से चौका लगाया। लंच से पहले उन्होंने मोईन अली पर बाउंड्री लगाकर भारत को बढ़त दिलायी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटद्रविड़ और पुजारा की जगह कौन लेगा?, इंग्लैंड में फेल नायर, 11 पारी में 27 की औसत से रन बनाए सुदर्शन?, नंबर-3 पर किसे खिलाएंगे कोच गंभीर

क्रिकेटROKO के सामने ये चुनौती?, पुजारा ने कहा-दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज अहम

क्रिकेटचेतेश्वर पुजारा की सराहना, पीएम मोदी ने लिखा पत्र, पढ़िए क्या किया जिक्र

क्रिकेटCheteshwar Pujara retires: क्रिकेट से संन्यास, अब क्या करेंगे चेतेश्वर पुजारा?, किया खुलासा

क्रिकेट103 टेस्ट, 7,195 रन, 19 शतक और 35 अर्धशतक, चेतेश्वर पुजारा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लिया

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!

अन्य खेलभारत करेगा 2030 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

अन्य खेलWomen's FIH Hockey Junior World Cup: महिला जूनियर हॉकी टीम का ऐलान, भारतीय टीम को लीड करेंगी ज्योति सिंह

अन्य खेलकोग्निवेरा इंटरनेशनल पोलो कप की धूमधाम शुरुआत, 25 अक्टूबर को भारत-अर्जेंटीना में जबरदस्त टक्कर!