रिवरप्लेट क्लब के 20 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव
By भाषा | Updated: May 18, 2021 10:03 IST2021-05-18T10:03:40+5:302021-05-18T10:03:40+5:30

रिवरप्लेट क्लब के 20 फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव
ब्यूनस आयर्स, 18 मई (एपी) अर्जेंटीना के रिवर प्लेट फुटबॉल क्लब के पांच और फुटबॉलर कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे टीम में संक्रमितों की संख्या बढकर 20 हो गई ।
हालत यह है कि कोलंबिया के सैंटा एफई के खिलाफ कोपा लिबर्टाडोरेस के बुधवार के मैच के लिये उसके पास कोई फिट गोलकीपर ही नहीं है ।
क्लब ने सोमवार को जारी बयान में बताया कि उसके पांच और खिलाड़ी पॉजिटिव हो गए हैं । मीडिया रपटों के अनुसार क्लब उसका मैच स्थगित करने का अनुरोध करेगा ।
रिवर प्लेट अंकतालिका में ग्रुप डी में दूसरे स्थान पर है । ब्राजील का फ्लूमिनेंस शीर्ष पर है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।