डोनकास्टर, एक दिसंबर (एपी) इंग्लैंड महिला फुटबॉल टीम ने अपने इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए विश्व कप क्वालीफायर में लाटविया को 20 . 0 से हराया ।
इंग्लैंड के लिये दस अलग अलग खिलाड़ियों ने गोल किये और चार ने हैट्रिक जमाई । एलेन व्हाइट ने भी तीन गोल किये जिनके अब 48 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं और वह इंग्लैंड के लिये सर्वाधिक गोल करने वाली महिला फुटबॉलर बन गई ।
इससे पहले इंग्लैंड की सबसे बड़ी जीत 2005 में हंगरी के खिलाफ 13 . 0 से थी ।
अन्य मुकाबलों में आयरलैंड ने जॉर्जिया को 11 . 0 से और स्पेन ने स्कॉटलैंड को तथा आस्ट्रिया ने लक्जेमबर्ग को 8 . 0 से हराया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।