रीयाल मैड्रिड ने रचा इतिहास, अल हिलाल को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार जीता क्लब वर्ल्ड कप

By विनीत कुमार | Published: February 12, 2023 10:36 AM2023-02-12T10:36:48+5:302023-02-12T11:30:37+5:30

रीयाल मैड्रिड ने रिकॉर्ड पांचवीं बार क्लब विश्व कप जीत लिया है। स्पेनिश क्लब ने अल हिलाल पर 5-3 से शानदार जीत के साथ क्लब वर्ल्ड कप अपने नाम किया।

Real Madrid wins fifth club world cup defeating Al Hilal | रीयाल मैड्रिड ने रचा इतिहास, अल हिलाल को हराकर रिकॉर्ड पांचवीं बार जीता क्लब वर्ल्ड कप

रीयाल मैड्रिड ने पांचवीं बार जीता क्लब वर्ल्ड कप (फोटो- ट्विटर)

नई दिल्ली: स्पेन के फुटबॉल क्लब रीयाल मैड्रिड ने मोरक्को में शनिवार को अल हिलाल पर 5-3 से शानदार जीत के साथ रिकॉर्ड पांचवीं बार क्लब विश्व कप जीत लिया। विनीसियस जूनियर और फेडे वाल्वरडे ने दो-दो गोल किए, जबकि करीम बेंजेमा ने भी चोट से वापसी करते हुए अपने सऊदी अरब प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ एक गोल कर मैड्रिड की जीत में अहम भूमिका निभाई।

पिछले सीजन में चैंपियंस लीग विजेता के रूप में क्वालीफाई करने वाले कार्लो एंसेलोटी की टीम ने पूरे मैच में जबर्दस्त आक्रमण दिखाया जिनका अल हिलाल के पास कोई जवाब नजर नहीं आया। रबात के प्रिंस मौले अब्देलह स्टेडियम में मैड्रिड ने शानदार जीत की बदौलत अगस्त में यूरोपियन सुपर कप जीतने के बाद सीजन का दूसरा खिताब हासिल किया है।

मैड्रिड ने इससे पहले 1960, 1998 और 2002 में भी तीन इंटरकॉन्टिनेंटल कप जीते थे। यह टूर्नामेंट यूरोपीय और दक्षिण अमेरिकी चैम्पियन क्लबों के बीच खेला जाता था। इसका बाद में 2005 में क्लब विश्व कप में विलय हो गया था।

बहरहाल, अल हिलाल की टीम मैच में कभी बढ़त नहीं बना पाई लेकिन उसने साबित किया कि ब्राजील के क्लब फ्लेमेंगो को हराकर फाइनल में जगह बनाना तुक्का नहीं था। फाइनल में टीम की ओर से लूसियानो वीटो ने दो जबकि मोसा मारेगा ने एक गोल किया। विनिसियस ने 13वें मिनट में मैड्रिड को बढ़त दिलाई और फिर 69वें मिनट में टीम की ओर से पांचवां और अंतिम गोल दागा।

इससे पहले टेंगियर में फ्लेमेंगो ने तीसरे स्थान के मुकाबले में मिस्र के क्लब अल आहली को 4-2 से हराया। दक्षिण अमेरिकी चैंपियन फ्लेमेंगो की ओर से पेड्रो और गैब्रियल बारबोसा ने दो-दो गोल किए। अल आहली की ओर से दोनों गोल अहमद अब्देल कादिर ने दागे।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Real Madrid wins fifth club world cup defeating Al Hilal

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे