रक्षणा और पंवार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की

By भाषा | Updated: January 10, 2021 17:58 IST2021-01-10T17:58:08+5:302021-01-10T17:58:08+5:30

Rakshana and Panwar win in the National Shooting T2 Trials Air Rifle Competition | रक्षणा और पंवार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की

रक्षणा और पंवार ने राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के एयर राइफल प्रतियोगिता में जीत दर्ज की

नयी दिल्ली, 10 जनवरी तमिलनाडु की सी. कवि रक्षणा और राजस्थान के दिव्यांश सिंह पंवार ने रविवार को यहां राष्ट्रीय निशानेबाजी टी2 ट्रायल्स के क्रमश: महिला और पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाएं जीतीं।

कवि रक्षणा ने विश्व रैंकिंग की मौजूदा नंबर एक निशानेबाज एलावेनिल वलारिवन के साथ ही तोक्यो ओलंपिक की कोटा धारक अपूर्वी चंदेला और अंजुम मौदगिल को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया।

उन्होंने राजस्थान की निशा कंवर (250.7) को पीछे छोड़ते हुए फाइनल्स में 251.4 अंक हासिल किये।

ट्रायल्स के टी1 में जीत दर्ज करने वाली गुजरात की एलावेनिल इस मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही।

इससे पहले क्वालीफाइंग के 60 निशाने के बाद निशा 630.7 अंक के साथ शीर्ष पर थी जबकि रक्षणा 627.7 अंक के साथ सातवें स्थान पर थी। फाइनल्स में रक्षणा हालांकि शुरूआत में बढ़त बनाकर उसे आखिर तक बरकरार रखने में सफल रही।

पुरूषों के स्पर्धा में पंजाब के अर्जुन बबुता क्वालीफिकेशन में 632.1 अंक के साथ शीर्ष पर थे लेकिन आठ खिलाड़ियों के फाइनल्स में विश्व नंबर एक और तोक्यो ओलंपिक कोटा धारी पंवार का दबदबा रहा।

वह 250.9 अंक के साथ विजेता बने जबकि महाराष्ट्र के रुद्रांक्ष पाटिल 249.7 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Rakshana and Panwar win in the National Shooting T2 Trials Air Rifle Competition

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे