लाइव न्यूज़ :

मंधाना के शतक के बाद बारिश ने फिर खेल खराब किया

By भाषा | Updated: October 1, 2021 17:30 IST

Open in App

गोल्ड कोस्ट, एक अक्टूबर भारतीय सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक महिला दिन-रात्रि मैच में पहला टेस्ट शतक जड़कर सुर्खियां बटोरीं लेकिन बारिश के कारण दूसरे दिन का खेल जल्दी खत्म करना पड़ा।

डिनर ब्रेक के बाद बिजली गरजने से खिलाड़ियों को मैदान छोड़कर जाना पड़ा तब तक भारत ने 101.5 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 276 रन बना लिये थे। खराब मौसम के कारण एक सत्र से ज्यादा समय का खेल खराब हो गया। बिजली गरजने के साथ बारिश भी हुई जिससे आउटफील्ड गीली हो गयी।

कैरारा ओवल की शानदार निकासी व्यवस्था के बावजूद खेल शुरू नहीं हो सका क्योंकि आउटफील्ड को सूखने के लिये कुछ घंटों से ज्यादा समय की जरूरत थी। यहां तक कि मैदानकर्मियों ने सुपर-सॉपर भी लगाये।

अंपायरों ने स्थानीय समयानुसार शाम को साढ़े आठ बजे मैदान का निरीक्षण किया और दिन का खेल खत्म करने का फैसला किया। गुरूवार को शुरूआती दिन के खेल के दौरान भी खेल जल्दी खत्म करना पड़ा था।

दीप्ति शर्मा 12 रन बनाकर खेल रही थीं जबकि तानिया भाटिया ने अभी खाता नहीं खोला था। खेल रोके जाने के बाद पिच पर कवर लगा दिया गया और खिलाड़ी भी मैदान से चली गयीं।

अब मैच के अंतिम दो दिनों में प्रत्येक दिन 108 ओवर फेंके जायेंगे।

भारत ने दूसरे सत्र में दो विकेट गंवाये जिसमें कप्तान मिताली राज (30) और पदार्पण कर रही यास्तिका भाटिया (19) के विकेट शामिल थे। मिताली लंबी पारी खेलने के लिये अच्छी फार्म में दिख रही थीं लेकिन वह कुछ खूबसूरत शॉट लगाने के बाद रन आउट हो गयीं।

इससे पहले सलामी बल्लेबाज मंधाना ने पहला टेस्ट शतक लगाने के साथ कई रिकॉर्ड अपने नाम किये जबकि उनकी इस पारी की मदद से भारत ने दूसरे दिन पहले सत्र में तीन विकेट पर 231 रन बना लिये थे।

डिनर ब्रेक के समय भारत की स्थिति काफी मजबूत थी जिसने एक विकेट पर 132 रन से आगे खेलना शुरू किया था ।

25 वर्ष की मंधाना दिन रात के टेस्ट में शतक जमाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई । इसके साथ ही आस्ट्रेलियाई सरजमीं पर पारंपरिक स्वरूप में तिहरे अंक तक पहुंचने वाली पहली भारतीय बन गई।

मंधाना ने 216 गेंद में 22 चौकों और एक छक्के की मदद से 127 रन बनाये । उन्होंने पूनम राउत के साथ दूसरे विकेट के लिये 102 रन जोड़े जो आस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड है । इससे पहले उन्होंने शेफाली वर्मा के साथ पहले विकेट की साझेदारी में 93 रन बनाये थे ।

उन्होंने एलिसे पैरी को 52वें ओवर में पुल शॉट लगाकर अपना शतक पूरा किया ।

मंधाना अपने कल के स्कोर 80 रन पर ही आउट हो जाती लेकिन दूसरे ओवर में पैरी की गेंद नोबॉल निकली । रिप्ले ने दिखाया कि कैच भी स्पष्ट नहीं था ।

आखिरकार ऐश गार्डनर की गेंद पर वह शॉर्ट मिडआफ में कैच देकर लौटी ।

राउत विकेट के पीछे कैच देकर आउट हुईं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

विश्वविदेशी धरती पर पीएम मोदी को मिला इथियोपिया का सर्वोच्च सम्मान, यह अवार्ड पाने वाले बने विश्व के पहले नेता

क्रिकेटयशस्वी जायसवाल की अचानक बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती; सीटी स्कैन और USG किया गया

कारोबारPetrol, Diesel Price Today: सुबह-सुबह जारी हो गए तेल के नए दाम, जल्दी से करें चेक

स्वास्थ्यमधुमेह का महाप्रकोप रोकने की क्या तैयारी ?

विश्वसोशल मीडिया बैन कर देने भर से कैसे बचेगा बचपन ?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलइंडियन एमेच्योर बॉक्सिंग फेडरेशन, आईबीए के साथ मिलकर भारतीय बॉक्सिंग को सशक्त बनाने की दिशा में करेगा काम

अन्य खेलLionel Messi In India: कोलकाता के बाद अब कहां जाएंगे लियोनेल मेस्सी? जानें फुटबॉल स्टार का अगला पढ़ाव

अन्य खेलLionel Messi's India Tour 2025: कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई और दिल्ली इवेंट के लिए पूरा शहर-वार शेड्यूल चेक करें

अन्य खेलFootball World Cup 2026: यूएस ने वीजा देने से किया इनकार, ईरान फुटबॉल वर्ल्ड कप के ड्रॉ का करेगा बहिष्कार

अन्य खेलराष्ट्रमंडल खेल 2030 : भारत की नई उड़ान!