Asian Games: पिस्टल शूटिंग में भारत की राही जीवन सरनोबत ने जीता गोल्ड, मनु भाकर मेडल से चूकीं

By सुमित राय | Published: August 22, 2018 02:41 PM2018-08-22T14:41:45+5:302018-08-22T14:46:40+5:30

18वें एशियन गेम्स के महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की राही जीवन सरनोबत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

Rahi Jeevan Sarnobat win gold medal in 25 meter air pistol shooting | Asian Games: पिस्टल शूटिंग में भारत की राही जीवन सरनोबत ने जीता गोल्ड, मनु भाकर मेडल से चूकीं

Asian Games: पिस्टल शूटिंग में भारत की राही जीवन सरनोबत ने जीता गोल्ड, मनु भाकर मेडल से चूकीं

जकार्ता, 22 अगस्त। इंडोनेशिया के जकार्ता और पालेमबांग में खेले जा रहे 18वें एशियन गेम्स के महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में भारत की राही जीवन सरनोबत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया। राही ने बेहद रोचक मुकाबले में थाईलैंड की नापस्वान यांगपाईबून को शूटऑफ में 3-2 से हराया। दोनों खिलाड़ियों का स्कोर 34-34 से बराबर पर था, जिसके बाद गोल्ड मेडल के लिए दो शूटऑफ में विजेता का फैसला निकला।

राही एशियाई खेलों में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। इसके साथ ही भारत के गोल्ड मेडल की संख्या 4 हो गई। इससे पहले बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट और सौरभ चौधरी ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

25 मीटर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा में थाइलैंड की नापस्वान यांगपाईबून ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, जबकि ब्रॉन्ज मेडल किम मिन जुंग ने ब्रान्ज मेडल अपने नाम किया। वहीं भारत की अन्य निशानेबाज मनु भाकर छठे स्थान पर रहीं और मेडल जीतने से चूक गईं।


इससे पहले क्वालिफिकेशन राउंड में मनु भाकर और राही जीवन सरनोबत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में क्वालीफाई किया था। मनु ने प्रिसिशन में 297 अंकों के साथ पहला और रैपिड में 593 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था। वहीं राही ने प्रिसिशन में 288 अंकों के साथ सातवां स्थान हासिल किया था। जबकि रैपिड में उन्हें 580 अंकों के साथ सातवां स्थान ही हासिल हुआ था।

Web Title: Rahi Jeevan Sarnobat win gold medal in 25 meter air pistol shooting

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे