पंकज को क्वालीफायर संतोष आर ने दी कड़ी चुनौती, एमी, इशिका भी दूसरे दौर में

By भाषा | Updated: November 29, 2021 20:48 IST2021-11-29T20:48:57+5:302021-11-29T20:48:57+5:30

Qualifier Santosh R gave tough challenge to Pankaj, Amy, Ishika also in second round | पंकज को क्वालीफायर संतोष आर ने दी कड़ी चुनौती, एमी, इशिका भी दूसरे दौर में

पंकज को क्वालीफायर संतोष आर ने दी कड़ी चुनौती, एमी, इशिका भी दूसरे दौर में

भोपाल, 29 नवंबर कई बार के विश्व चैम्पियन पंकज आडवाणी 88वीं राष्ट्रीय बिलियर्ड्स एवं स्नूकर चैम्पियनशिप के पहले दौर के मैच में सोमवार को यहां कर्नाटक के क्वालीफायर संतोष आर की कड़ी चुनौती से पार पाकर दूसरे दौर में पहुंचने में सफल रहे।

पुरुषों के पहले दौर के करीबी मैच में पंकज ने अनुभव का फायदा उठाते हुए 4-3 से जीत दर्ज की। उन्होंने यह मुकाबला 27-28, 39-00, 42-28, 45-00, 00-45, 08-35, 66-00 से जीता।

महिलाओं के पहले दौर के मैच में स्थानीय खिलाड़ी एमी कमानी और इशिका शाह भी जीत दर्ज करने में सफल रही।

एमी ने तमिलनाडु की नीना प्रवीण को 4-1 (49-10, 34-01, 22-45, 14-37, 37-01) जबकि इशिका ने कर्नाटक की अनुभवी चित्रा मघिमैराज को 4-1 (13-34, 57-12, 56-12, 25-11) से मात दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Qualifier Santosh R gave tough challenge to Pankaj, Amy, Ishika also in second round

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे