विंटर ओलंपिक पर वायरस 'अटैक', 1200 गार्ड हटाए गए

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 6, 2018 03:00 PM2018-02-06T15:00:14+5:302018-02-06T15:03:58+5:30

प्योंगचांग ओलंपिक समिति के अनुसार फिलहाल इन 1200 लोगों के स्थान पर 900 मिलिट्री के सैनिक रखे गए हैं।

pyeongchang winter olympic games virus outbreak 1200 guards withdrawn | विंटर ओलंपिक पर वायरस 'अटैक', 1200 गार्ड हटाए गए

प्योंगचांग विंटर ओलंपिक गेम्स

दक्षिण कोरिया के प्योंगचांग में शुरू होने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों से ठीक पहले नोरोवायरस के प्रकोप के कारण 1,200 सिक्योरिटी गार्ड्स को हटा लिया गया है। आयोजकों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को आयोजन स्थल पर मौजूद एक ग्रुप में से 41 गार्ड्स अचानक उल्टी और दस्त की शिकायत करने लगे।

इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। जांच के बाद इनमें ज्यादातर नोरोवायरस से संक्रमित पाए गए हैं। जानकारों के अनुसार नोरोवायरस बहुत संक्रामक होता है और खाने या पानी से भी फैलता है।

प्योंगचांग ओलंपिक समिति के अनुसार फिलहाल इन 1200 लोगों के स्थान पर 900 मिलिट्री के सैनिक रखे गए हैं। साथ ही स्वास्थ्य से जुड़े अधिकारी इस बात की भी जांच कर रहे हैं कि इस वायरस कैसे फैला और इसके संक्रमण की यहां शुरुआत कैसे हुई।

बताते चलें कि 23वें ओलंपिक विंटर गेम्स की शुरुआत दक्षिण कोरिया के गांगवोन प्रांत के प्योंगचांग में 9 फरवरी से हो रही है और 25 तारीख तक चलेगा।

Web Title: pyeongchang winter olympic games virus outbreak 1200 guards withdrawn

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे