पुनीत बिष्ट चमके, मेघालय ने मिजोरम को रौंदा
By भाषा | Updated: January 13, 2021 17:44 IST2021-01-13T17:44:18+5:302021-01-13T17:44:18+5:30

पुनीत बिष्ट चमके, मेघालय ने मिजोरम को रौंदा
चेन्नई, 13 जनवरी कप्तान पुनीत बिष्ट की 51 गेंद में खेली गयी 146 रन की शतकीय पारी से मेघालय ने बुधवार को यहां सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट के प्लेट ग्रुप मैच में मिजोरम पर 130 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
दिल्ली की ओर से खेल चुके बिष्ट ने मिजोरम की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए अपनी शतकीय पारी के दौरान छह चौके और 17 छक्के जड़े।
बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद मेघालय ने बिष्ट के शतक और योगेश तिवारी के 53 रन की मदद से 20 ओवर में छह विकेट पर 230 रन बनाये।
मिजोरम की टीम इसके जबाव में 20 ओवर में नौ विकेट पर महज 100 रन ही बना सकी।
अन्य मैचों में बिहार ने सिक्किम को आठ विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत हासिल की जबकि चंडीगढ़ और नगालैंड ने भी जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।