जापान के प्रधानमंत्री के निवास के बाहर ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

By भाषा | Published: July 29, 2021 09:54 PM2021-07-29T21:54:40+5:302021-07-29T21:54:40+5:30

Protests against the Olympics outside Japan's prime minister's residence | जापान के प्रधानमंत्री के निवास के बाहर ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

जापान के प्रधानमंत्री के निवास के बाहर ओलंपिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

तोक्यो, 29 जुलाई (एपी) दर्जन भर लोगों ने गुरूवार को तोक्यो में जापान के प्रधानमंत्री के निवास के सामने यहां चल रहे ओलंपिक खेलों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया क्योंकि देश में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के नये मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी।

विरोध कर रहे लोगों ने दावा किया कि अंतरराष्ट्रीय खेल महाकुंभ की मेजबानी ही बढ़ते मामलों का मुख्य कारण है।

तोक्यो में बुधवार को 3,177 कोविड-19 पॉजिटिव मामले दर्ज किये गये थे जिनकी संख्या गुरूवार को बढ़कर 3,865 हो गयी जो एक हफ्ते पहले आये मामलों की दोगुनी संख्या है और ये पिछले साल महामारी शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा मामले हैं।

विशेषज्ञों का कहना है कि अगर स्थति में सुधार नहीं होता है तो देश की चिकित्सीय व्यवस्था भी दबाव में आ जायेगी।

तोक्यो में 12 जुलाई से आपात स्थिति लगी हुई है। तोक्यो के करीब तीन प्रांत के गर्वनर भी मामले बढ़ने से चिंतित हैं और उन्होंने कहा कि वे प्रधानमंत्री योशिहिदे सुगा से अपने प्रांत में भी आपात स्थिति लगाने के लिये कहेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Protests against the Olympics outside Japan's prime minister's residence

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे