प्रो रेसलिंग लीग 2018: सुशील कुमार सहित साक्षी मलिक और ये पहलवान दिखाएंगे दम, जानिए पूरा कार्यक्रम

By विनीत कुमार | Updated: January 9, 2018 18:31 IST2018-01-09T18:27:39+5:302018-01-09T18:31:41+5:30

इस लीग में दुनिया भर के 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। यह लीग 9 जनवरी से 26 जनवरी तक आयोजित होना है।

pro wrestling league 2018 full schedule and fixtures | प्रो रेसलिंग लीग 2018: सुशील कुमार सहित साक्षी मलिक और ये पहलवान दिखाएंगे दम, जानिए पूरा कार्यक्रम

प्रो-रेसलिंग लीग

प्रो-रेसलिंग लीग (PWL) के तीसरे सीजन का आगाज दिल्ली के सिटी फोर्ट स्टेडियम में 9 जनवरी से हो रहा है। इसमें भारत के 6 शहरों से जुड़े फ्रेंचाइजी हिस्सा ले रहे हैं। 18 दिनों तक चलने वाले इस दंगल में रेसलिंग की दुनिया के कई बड़े दिग्गज अपना जौहर दिखाएंगे। इस सीजन की खास बात ये है कि लीग में यह पहली बार होगा जब ग्रीको रोमन बाउट भी होंगे। 

PWL में ये बड़े पहलवान दिखाएंगे अपना दम

इस लीग में दुनिया भर के 54 पहलवान हिस्सा ले रहे हैं। भारत के शीर्ष पहलवानों की बात करें तो इस लीग भी लीग में दो बार ओलंपिक मेडल जीत चुके सुशील कुमार, रियो ओलंपिक में ब्रॉन्ज जीतने वालीं साक्षी मलिक और 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली गीता फोगाट होंगी। भारत के प्रवीण राणा और युवा महिला पहलवान रितु फोगाट भी इस लीग में नजर आएंगी।

वहीं, महिलाओं में वर्ल्ड चैम्पियन अमेरिका की हेलेन मारुलिस हरियणा हैमर्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। सुशील कुमार दिल्ली सुलतांस के लिए खेलेंगे। वीर मराठाज इस सीजन में शामिल होने वाली नई टीम है। इस टीम में विश्व चैम्पियनशिप में तीन बार ब्रॉन्ज और वर्तमान की सिल्वर मेडल विजेता वासिलिसा मार्जालिउक भी शामिल हैं। 

प्रो रेसलिंग सीजन का पूरा कार्यक्रम

9 जनवरी- दिल्ली सुल्तांस Vs मुंबई महारथी
10 जनवरी- वीर मराठाज Vs हरियाणा हैमर्स
11 जनवरी- एनसीआर पंजाब रॉयल्स Vs यूपी दंगल
12 जनवरी- हरियाणा हैमर्स Vs दिल्ली सुल्तांस

13 जनवरी- यूपी दंगल Vs मुंबई महारथी
14 जनवरी- एनसीआर पंजाब Vs वीर मराठाज
15 जनवरी- दिल्ली सुल्तांस Vs यूपी दंगल
16 जनवरी- हरियाणा हैमर्स Vs एनसीआर पंजाब रॉयल्स
17 जनवरी- मुंबई महारथी Vs वीर मराठाज
18 जनवरी- एनसीआर पंजाब रॉयल्स Vs दिल्ली सुल्तांस
19 जनवरी- वीर मराठास Vs यूपी दंगल
20 जनवरी- मुंबई मराठाज Vs हरियाणा हैमर्स
21 जनवरी- दिल्ली सुल्तांस Vs वीर मराठाज
22 जनवरी- एनसीआर पंजाब रॉयल्स Vs मुंबई महारथी
23 जनवरी- यूपी दंगल Vs हरियाणा हैमर्स
24 जनवरी- पहला सेमीफाइनल
25 जनवरी- दूसरा सेमीफाइन
26 जनवरी- फाइनल

Web Title: pro wrestling league 2018 full schedule and fixtures

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे