Pro Kabadi League: गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को गुजरात जाएंट्स ने 34-25 से हराया, बुल्स के सामने योद्धा फेल

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 2, 2022 04:12 PM2022-02-02T16:12:55+5:302022-02-02T16:14:39+5:30

Pro Kabadi League: दिल्ली की टीम 53 अंक से साथ टेबल तालिका में नंबर एक पर है। बुल्स की टीम दूसरे स्थान पर काबिज है।

Pro Kabadi League Defending champion Bengal Warriors defeated Gujarat Giants 34-25 bengaluru Bulls defeat up yoddha 31-26 | Pro Kabadi League: गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को गुजरात जाएंट्स ने 34-25 से हराया, बुल्स के सामने योद्धा फेल

प्रदीप कुमार ने सात अंकों के साथ योगदान दिया।

Highlights बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 31-26 से हराया।गुजरात ने गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया।गुजरात के लिए अजय कुमार ने नौ अंक बटोरे।

Pro Kabadi League: गुजरात जाएंट्स ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के मैच में मंगलवार को गत चैंपियन बंगाल वॉरियर्स को 34-25 से हराया। दूसरे मैच में बेंगलुरु बुल्स ने यूपी योद्धा को 31-26 से हराया। तालिका में 51 अंक के साथ दूसरे स्थान पर है।

गुजरात के लिए अजय कुमार ने नौ अंक बटोरे जबकि प्रदीप कुमार ने सात अंकों के साथ योगदान दिया। बंगाल के लिए कप्तान मनिंदर सिंह ने नौ अंक बनाए लेकिन परवेश भैंसवाल और सुनील कुमार की देखरेख में गुजरात की रक्षापंक्ति के शानदार खेल के आगे वह सहज नहीं दिखे। मैच के पहले हाफ में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर दिखी।

पहले हाफ के गुजरात की टीम सिर्फ एक अंक (13-12) से आगे थी। मध्यांतर के बाद गुजरात के कोच ने राकेश नरवाल की जगह राकेश एस को मैदान में उतारने का फैसला किया और इस युवा खिलाड़ी ने सुपर रेड से तीन अंक बटोरकर इस फैसले को सही साबित किय। इसके बाद गुजरात जाएंट्स ने अपनी बढ़त को और मजबूत करना जारी रखा और नौ अंकों से बड़ी जीत दर्ज की।

Web Title: Pro Kabadi League Defending champion Bengal Warriors defeated Gujarat Giants 34-25 bengaluru Bulls defeat up yoddha 31-26

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे