प्रो कबड्डी लीग के लिए नीलामी बुधवार से, 422 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

By विनीत कुमार | Published: May 29, 2018 07:00 PM2018-05-29T19:00:49+5:302018-05-29T19:06:05+5:30

12 फ्रेंचाइजी टीमों में से नौ टीमों ने पहले ही 21 खिलाड़ियों को एलिट रिटेंड प्लेयर्स के तहत अपनी टीम में बनाये रखा है।

pro kabaddi league pkl 422 players to go under for two day auction | प्रो कबड्डी लीग के लिए नीलामी बुधवार से, 422 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

Pro Kabaddi League

नई दिल्ली, 29 मई: प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन के लिये बुधवार से शुरू हो रही नीलामी में 422 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। यह नीलामी प्रक्रिया दो दिनों तक मुंबई में चलेगी। इन 422 खिलाड़ियों में 87 खिलाड़ी फ्यूचर कबड्डी हीरोज (एफकेएच) कार्यक्रम से हैं जबकि 15 देशों से 58 विदेशी खिलाड़ी हैं।

जिन देशों के खिलाड़ियों को नीलामी में शामिल किया गया है उसमें ईरान, बांग्लादेश, जापान, केन्या, दक्षिण कोरिया, मलेशिया और श्रीलंका शामिल हैं। गौरतलब है कि 12 फ्रेंचाइजी टीमों में से नौ टीमों ने पहले ही 21 खिलाड़ियों को एलिट रिटेंड प्लेयर्स के तहत अपनी टीम में बनाये रखा है। बाकी तीन टीमें यूपी योद्धा, यू मुंबा और जयपुर पिंक पैंथर्स नए सिरे से पूरी टीम बनाएंगे। 

हर फ्रेंचाइजी नीलामी में कुल चार करोड़ रूपये खर्च कर सकती है। एक फ्रेंचाइजी अपनी टीम में 18 से 25 खिलाड़ी रख सकती है।

Web Title: pro kabaddi league pkl 422 players to go under for two day auction

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे