ग्रेटर नोएडा, 07 नवंबर: जयपुर पिंक पैंथर्स ने मंगलवार को यहां हरियाणा स्टीलर्स को 38-32 से हराकर प्रो कबड्डी लीग में वर्तमान सीजन की अपनी दूसरी जीत दर्ज की। वहीं यूपी योद्धा और तेलुगू टाइंटस का मुकाबला 26-26 की बराबरी पर छूटा।
जयपुर के दीपक हुड्डा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और सुपर 10 का स्कोर बनाया। दीपक ने जयपुर के लिए रेड से 12 अंक जुटाए जबकि विकास कंडोला ने हरियाणा के लिए 10 अंक अर्जित किए। दीपक के अलावा नितिन रावल ने भी हरियाणा के रेडर्स के लिए परेशानियां खड़ी कीं। हरियाणा स्टीलर्स ने अब तक जयपुर पिंक पैंथर्स से अपने दोनों मैच गंवाए हैं।
पहले हाफ में हरियाणा स्टीलर्स ने ज्यादा अच्छा प्रदर्शन किया और जयपुर के खिलाफ 20-18 से आगे रहा। लेकिन दूसरे हाफ में जयुपर पिंक पैंथर्स ने जोरदार वापसी की और मैच 38-32 से जीत लिया।