Pro Kabaddi League: फाइनल में बेंगलुरु बुल्स से होगी गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स की भिड़ंत, इन खिलाड़ियों पर होगी नजर
By भाषा | Updated: January 4, 2019 18:21 IST2019-01-04T18:21:23+5:302019-01-04T18:21:23+5:30
Pro Kabaddi League: प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में गत उपविजेता गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स का सामना बेंगलुरु बुल्स से होगा, इस सीजन में दोनों टीमें पहले भी तीन बार भिड़ चुकी है

प्रो कबड्डी लीग के फाइनल में गुजरात और बेंगलुरु की होगी भिड़ंत
मुंबई, 04 जनवरी: पिछले सत्र की उप विजेता गुजरात फॉर्च्यून जाएंट्स का सामना शनिवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के छठे सत्र के फाइनल में यहां बेंगलुरु बुल्स से होगा।
दिलचस्प बात है कि रोहित कुमार की अगुवाई वाली बेंगलुरु बुल्स ने पहले क्वॉलिफायर में गुजरात को 12 अंक से पराजित किया था और सीधे फाइनल में जगह सुनिश्चित की थी। वहीं दूसरी ओर सुनील कुमार की अगुवाई वाली गुजरात ने गुरुवार को दूसरे क्वॉलिफायर में यूपी योद्धा को शिकस्त देकर फाइनल में प्रवेश किया।
फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीमें एक दूसरे से तीन बार भिड़ चुकी हैं जिसमें से दोनों ने एक एक मैच जीता जबकि एक मुकाबला टाई रहा था। गुजरात की निगाहें अपने स्टार रेडर सचिन तंवर पर लगी होंगी जो उनके अभियान में अभी तक निरंतर शानदार प्रदर्शन करते आये हैं। उन्हें अन्य रेडर मुख्यत: के प्रपंजन के सहयोग की जरूरत होगी।
लेकिन बेंगलुरु जैसी मजबूत टीम पर रेड लगाने के लिये गुजरात को पूरे 40 मिनट तक बेहतरीन प्रदर्शन दिखाना होगा। वहीं बेंगलुरु बुल्स का मनोबल इस बात से बढ़ा होगा कि उसने पिछले सोमवार को गुजरात पर जीत दर्ज की थी। उसके लिये पवन कुमार सहरावत (260 अंक) और कप्तान रोहित कुमार (170 अंक) काफी अहम खिलाड़ी होंगे।