प्रो कबड्डी लीग 2022 : 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी सीजन 9 का आगाज, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सारी जानकारी

By रुस्तम राणा | Published: October 6, 2022 02:32 PM2022-10-06T14:32:59+5:302022-10-06T14:34:14+5:30

प्रो कबड्डी 2022 (PKL 9) बैंगलोर के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में ट्रिपल-हेडर के साथ शुरू होगा। पीकेएल 9 का आगाज पिछलीबार की चैंपियन दबंग दिल्ली का यू मुंबा के मुकाबले के साथ होगा

Pro Kabaddi League 2022 telecast Where to watch and live streaming details | प्रो कबड्डी लीग 2022 : 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी सीजन 9 का आगाज, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सारी जानकारी

प्रो कबड्डी लीग 2022 : 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी सीजन 9 का आगाज, कब, कहां और कैसे देखें लाइव स्ट्रीमिंग, जानें सारी जानकारी

Highlightsप्रो कबड्डी लीग 2022 सीजन-9, 7 अक्टूबर, शुक्रवार से शुरू हो रहा हैपीकेएल 9 का पहला मुकाबला पिछलीबार की चैंपियन दबंग दिल्ली और यू मुंबा के बीच होगाबैंगलोर, पुणे और हैदराबाद ये तीन शहर करेंगे टूर्नामेंट की मेजबानी

Vivo Pro Kabaddi League Season 9: प्रो कबड्डी लीग सीजन 9 को लेकर अब इंतजार खत्म हुआ है। 7 अक्टूबर से प्रो कबड्डी 2022 शुरू हो रहा है। कबड्डी की सबसे लोकप्रिय लीग में इस बार दर्शक भी स्टेडियम में लाइव मैच देख सकेंगे। प्रो कबड्डी 2021 में एक फैनलेस अनुभव के बाद, फ्रेंचाइजी, आयोजकों, खिलाड़ियों और प्रशंसकों को स्टेडियमों से खेलों को लाइव देखने में खुशी होगी।

वहीं टेलीकास्ट के माध्यम से मैच का आनंद लेने वाले प्रो कबड्डी के दर्शकों के लिए यह जानना जरूरी है कि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब-कहां और कैसे देख सकेंगे। तो चलिए जानते हैं इस बारे में सारी जानकारी।

7 अक्टूबर को खेले जाएंगे ये तीन मुकाबले

प्रो कबड्डी 2022 (PKL 9) बैंगलोर के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में ट्रिपल-हेडर के साथ शुरू होगा। पीकेएल 9 का आगाज पिछलीबार की चैंपियन दबंग दिल्ली का यू मुंबा के मुकाबले के साथ होगा, जिसके बाद बेंगलुरु बुल्स और तेलुगु टाइटन्स के बीच दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। जबकि तीसरे मुकाबले में जयपुर पिंक पैंथर्स का सामना यूपी योद्धा से होगा।

प्रो कबड्डी लीग 9 के ग्रुप चरण में मैचों को ट्रिपल-हेडर और डबल-हेडर में जोड़ा जाना जारी रहेगा, जिसमें तीन शहर टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे। मेजबानी करने वाले शहरों में बैंगलोर, पुणे और हैदराबाद हैं। 

टूर्नामेंट के पहले भाग के लिए 8 नवंबर तक के कार्यक्रम जारी

आयोजकों ने टूर्नामेंट के पहले भाग के लिए 8 नवंबर तक के कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। अभियान का पहला चरण बैंगलोर के श्री कांतीरवा इंडोर स्टेडियम में होगा। इसके बाद की कार्रवाई पुणे में श्री शिवछत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में स्थानांतरित हो जाती है और अंतिम चरण हैदराबाद में खेला जाएगा।

यहां देख सकेंगे प्रो कबड्डी 2022 का लाइव प्रसारण (PKL 9 टेलीकॉस्ट चैनल लिस्ट)

स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु, स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़, स्टार स्पोर्ट्स 1 बांग्ला, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी, स्टार स्पोर्ट्स हिंदी एचडी और स्टार स्पोर्ट्स फर्स्ट।

प्रो कबड्डी 2022: पीकेएल मैचों के लिए लाइव स्ट्रीमिंग

प्रो कबड्डी 2022 के सभी मैचों का सीधा प्रसारण डिज्नी+हॉटस्टार पर किया जाएगा। प्रशंसक JioTV ऐप के जरिए लाइव एक्शन भी पकड़ सकते हैं। 

मैच का समय 

भारतीय समयानुसार, मैच का प्रसारण शाम 7:30 बजे से शुरू हो जाएगा।

पीकेएल 9 की टीमें

1. दबंग दिल्ली
2. पटना पाइरेट्स 
3, यूपी योद्धा
4. बेंगलुरु बुल्स
5. पुनेरी पलटन
6. गुजरात जायंट्स
7. हरियाणा स्टीलर्स 
8. बंगाल वॉरियर्स
9. जयपुर पिंक पैंथर्स
10. यू मुंबा
11. तमिल थलाइवाज
12. तेलगु टाइटंस

Web Title: Pro Kabaddi League 2022 telecast Where to watch and live streaming details

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे