विशाखापत्तनम, 10 दिसंबर: जयपुर पिंक पैंथर्स ने रविवार को यहां प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में में तमिल थलाइवाज को 37-24 से हराया। इस जीत ने जयपुर पिंक पैंथर्स को प्लेऑफ की दौड़ में बनाए रखा है। वहीं एक अन्य मैच में तेलुगू टाइटंस ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-31 से मात दी।
तेलुगू टाइटंस ने दर्ज की सीजन की सातवीं जीत
वहीं तेलुगू टाइंटस ने हरियाणा स्टीलर्स को 35-31 से हराकर 16 मैचों में अपनी सातवीं जीत दर्ज की। हरियाणा की ये 19 मैचों में 12वीं हार है। इस जीत के साथ तेलुगू की टीम जोन बी में 44 अंकों के साथ तीसरे और हरियाणा की टीम इसी जोन में 39 अंकों के साथ पांचवें नंबर पर है।
तेलुगू टाइंटस के लिए राहुल चौधरी ने 12, निलेश शालुंके ने 7 और विशाल भारद्वाज ने छह अंक बटोरे। वहीं हरियाणा के लिए कप्तान मोनू गोयत ने 12 और विकास कंडोला ने सात अंक बटोरे।
तमिल थलाइवाज के खिलाफ मैच में जयपुर की टीम की ओर से दीपक हुड्डा ने नौ अंक जुटाए जबकि आनंद पाटिल ने पांच और अजिंक्य पवार ने चार अंक बनाए। सुनील सिद्धगवली ने शानदार डिफेंस का नजारा पेश करते हुए जयपुर के लिए पांच अंक हासिल किए।
मध्यांतर के समय तमिल थलाइवाज की टीम 10-17 से पीछे थी। इसके बाद भी जयपुर की टीम ने बढ़त बनाए रखी और अंत में मैच आसानी से 37-24 से जीत लिया।
(PTI इनपुट्स के साथ)