पटना, 31 अक्टूबर: पुणेरी पल्टन ने प्रो कबड्डी लीग के छठे सीजन में बुधवार को एक बेहद करीबी मुकाबले में दबंग दिल्ली को 31-27 से हराते हुए इस सीजन में अपनी लगातार छठी जीत दर्ज की।
पुणे के संदीप नरवाल और रिंकू नरवाल ने दिल्ली के रेडर्स को खूब परेशान किया, जिन्होंने लॉबी में कदम रखने या टाइम आउट होने जैसी गलतियां कीं।
नवीन कुमार ने रेड से दिल्ली के लिए सर्वाधिक छह अंक जुटाए जबकि जोगिंदर नरवाल ने टैकल से 4 अंक जुटाए लेकिन इन दोनों के प्रयासों के बावजूद दिल्ली की टीम को हार झेलनी पड़ी।