ओलंपिक आयोजकों के लिए समस्या बने अध्यक्ष मोरी

By भाषा | Updated: February 9, 2021 11:11 IST2021-02-09T11:11:16+5:302021-02-09T11:11:16+5:30

President Mori became a problem for Olympic organizers | ओलंपिक आयोजकों के लिए समस्या बने अध्यक्ष मोरी

ओलंपिक आयोजकों के लिए समस्या बने अध्यक्ष मोरी

तोक्यो, नौ फरवरी (एपी) स्थगित हुए तोक्यो ओलंपिक को महामारी के अलावा एक और समस्या का सामना करना पड़ रहा है जो स्थानीय आयोजन समिति के अध्यक्ष योशिरो मोरी हैं।

मोरी ने लगभग एक हफ्ता पहले जापान ओलंपिक समिति की बैठक में महिलाओं के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। मोरी ने कहा था कि महिलाएं काफी बोलती हैं।

इस 83 साल के पूर्व प्रधानमंत्री को इसके बाद माफी मांगने को बाध्य होना पड़ा लेकिन इसके बावजूद उनके इस्तीफे की मांग जारी है। उनके इस्तीफे की मांग से ओलंपिक के प्रति समर्थन कमजोर पड़ा है और सवाल उठने लगे हैं कि आखिर क्यों जापान में राजनीति और निदेशक मंडल में उम्रदराज पुरुषों का दबदबा है।

स्थानीय आयोजन समिति ने भी रविवार को अजीब बयान जारी करते हुए कहा था कि वे विविधता का समर्थन करते हैं। इस समिति में भी पुरुषों का दबदबा है और नेतृत्व भूमिका में कुछ ही महिलाएं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: President Mori became a problem for Olympic organizers

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे