प्रमोद भगत, सुकांत कदम ने दर्ज की आसान जीत

By भाषा | Updated: November 18, 2021 19:43 IST2021-11-18T19:43:54+5:302021-11-18T19:43:54+5:30

Pramod Bhagat, Sukant Kadam register easy wins | प्रमोद भगत, सुकांत कदम ने दर्ज की आसान जीत

प्रमोद भगत, सुकांत कदम ने दर्ज की आसान जीत

कम्पाला, 18 नवंबर विश्व के नंबर एक खिलाड़ी प्रमोद भगत ने गुरुवार को यहां युगांडा अंतरराष्ट्रीय पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में आइवरी कोस्ट के डेडा जीन यवेस याओ को 22 मिनट से कम समय में शिकस्त दी।

उन्होंने एकल एसएल3 वर्ग के इस मुकाबले को 21-13 21-9 से अपने नाम किया। यह टूर्नामेंट में उनकी दूसरी जीत है।

इस शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी ने अपना मिश्रित युगल मैच भी जीता । उनकी और पलक कोहली की जोड़ी ने हमवतन शांति विश्वनाथन एवं युगांडा के बशीर मुतयबा की जोड़ी को सीधे सेटों में 21-11, 21-12 से हराया।

एलएल3 वर्ग में निचले अंगों की दुर्बलता वाले एथलीट प्रतिस्पर्धा करते हैं।

एसएल4 वर्ग में सुकांत कदम ने नाइजीरिया के उस्माने हबी अदमौ को महज 18 मिनट में हरा दिया। दुनिया के पांचवें नंबर के खिलाड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्वी को सीधे गेम में 21-4, 21-5 से पराजित किया।

उन्होंने ज्योति के साथ मिश्रित युगल मैच में इटली के डेविड पोसेनाटो और रोजा एफोमो डी मार्को की जोड़ी के खिलाफ 29 मिनट तक चले मैच को 22-20 21-17 से जीता।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pramod Bhagat, Sukant Kadam register easy wins

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे